Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा। ईद उल अज़हा (बकरीद) का पर्व शहर में परम्परागत तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


इटावा। ईद उल अज़हा (बकरीद) का पर्व शहर में परम्परागत तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया। हजारो लोगों ने ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों मे बक़रीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बक़रीद की जहां बधाई दी वहीं मुल्क में आपसी भाईचारे और अमनचैन की दुआ की।

ईदगाह कमेटी के मुतवल्ली डा. मोहम्मद अफजाल ने बताया सुन्नी समाज की ईदगाह में ईद उल अज़हा बकरीद की नमाज दो शिफ्टों में अदा हुई। पहली शिफ्ट में सुबह 6.45 बजे पेश इमाम ईदगाह मौलाना कमाल उद्दीन अशरफी और दूसरी शिफ्ट में सुबह 7.45 बजे नायब इमाम मौलाना फरहान बरकाती ने नमाज अदा कराई।


बकरीद की नमाज ईदगाह परिसर के अंदर हुई और शासन प्रशासन की दी गई गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया। इस दौरान मौलाना कमाल उद्दीन अशरफी ने मुल्क में अमनचैन की दुआ करते हुए सभी लोगों से मिलजुल कर बक़रीद मनाने की अपील की। पूरी ईदगाह नमाजियों से खचाखच भर गई।

इसके बाद नमाजियों ने आसपास की मस्जिदों में नमाज पढ़ी। ईदगाह में नमाज की व्यवस्था सेकेट्री डॉ. मोहम्मद अफजाल, कोषाध्यक्ष अब्दुल हन्नान मंसूरी द्वारा की गई। डीएम, एसएसपी सहित अन्य अफसरों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद उल अजहा की गले लगाकर बधाई दी।

कचहरी मस्जिद में व्यवस्थापक आदिल अख्तर की देखरेख में नमाज हुई, शाही मस्जिद में हाफ़िज़ एजाज़ अहमद, सिंग्नल वाली मस्जिद में मुफ़्ती अनस नूर, मस्जिद पंजाबियान कटरा शहाब खां में मौलाना ज़ाहिद रज़ा, मस्जिद शाहगंज में मौलाना वाजिद अली, मस्जिद जिन्नातों वाली में हाफ़िज़ तौसीक़ अली, शाही जामा मस्जिद में मौलाना अब्दुल्लाह असरी, मस्जिद पक्का तालाब में हाफ़िज़ फ़ैज़ान चिश्ती, मस्जिद गरीब नवाज में कारी वासिल रज़ा, मस्जिद इस्लामिया बोर्डिंग में हाफ़िज़ शकील अहमद, मस्जिद कटरा पुर्दल खाँ में कारी अब्दुल क़दीर, मस्जिद पक्का तालाब में हाफिज फैजान चिश्ती, मस्जिद पंजाबी कब्रिस्तान में मौलाना मुहम्मद साद कासमी, मस्जिद मुहम्मदी तकिया आज़ाद गान में मौलाना आतिफ रहमानी ने नमाज पढ़ाई। इसके अलावा मस्जिद कुरैशियान नया शहर, मस्जिद दरगाह वारसी, मस्जिद पचराहा, मस्जिद जिन्नातों वाली, मस्जिद काली कबरें, मस्जिद सहित अनेक मस्जिदों में बकरीद की नमाज हुई। नमाज के बाद हजारों लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा नमाज को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। 


अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज नक़वी ने बताया कि शिया समाज की ईद उल अज़हा की नमाज चाणक्य होटल स्थित शिया ईदगाह में मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा ने अदा कराई और मुल्क में अमनचैन की दुआ की। एसएसपी ने शहर के कई प्वाइंटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात किया, मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतिजाम किये गये। मस्जिदों वाले मार्गों पर नमाज के दौरान यातायात बन्द रहा, कुछ जगह रुट डायवर्जन भी किये गए। नगर पालिका चेयरमैन ज्योति गुप्ता व ईओ विनय मणि त्रिपाठी द्वारा मस्जिदों के आसपास कलई का छिड़काव कराकर सफाई की व्यवस्था की गई। नमाज के उपरांत शहर में शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला जो तीन दिन तक जारी रहेगा। हजारों लोगों ने अल्लाह की राह में कुर्बानी पेश की। डीएम, एसएसपी सहित अन्य अफसरों व सांसद जितेंद्र दोहरे, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, सर्वेश शाक्य आदि ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद उल अजहा की गले लगाकर बधाई दी। इस मौके पर राहत अकील, शावेज नक़वी, हाजी कमर अब्बास नक़वी, हाजी अरशद मरगूब, तनवीर हसन, राहत रिजवी, मुशीर हैदर, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता, शावेज़ नक़वी, मो. अल्ताफ, राजू गुप्ता, खादिम अब्बास, मो. आमीन, शेखर यादव, जसकरन कठेरिया, शफी अहमद, हाजी फजल यूसुफ, गुफरान अहमद प्रधानाचार्य, मसूद तैमूरी, हाफिज मोहम्मद अहमद चिशती, वहाज अली निहाल, जैनुल आबेदीन, पप्पू बशीर, इंतजार अहमद, कामरान खान, तारिक शम्शी, मोनू बशीर, डॉ. अयाज अली, डॉ. मरगूब, हनी वारसी, मुमताज चौधरी आदि ने मुल्क में सुख शांति के लिए दुआ की। डीएम, एसएसपी सहित अन्य अफसरों व सांसद जितेंद्र दोहरे, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, सर्वेश शाक्य आदि ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज को ईद उल अजहा की गले लगाकर बधाई दी।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe