Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

साहिबगंज:राजमहल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ही भाजपा को शिकस्त दे सकती:-अनिल ओझा



साहिबगंज:-जिला परिषद मार्केट का वेन्क्वेट हॉल में कांग्रेस नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ मंच संचालन यूवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सह महगामा विधानसभा प्रभारी संतोष स्वर्णकार ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल ओझा शामिल हुए।प्रदेश सचिव अनिल ओझा को नगर कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने फुल माला पहना एवं बुके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में जेएमएम के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश पासवान कांग्रेस में शामिल होकर घर वापसी किये साथ हीं दर्जनों युवा कांग्रेस के विचार धारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए।बैठक में राजमहल लोकसभा चुनाव का समीक्षा हुआ सबकी बातों और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया गया।बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजमहल विधानसभा सीट कॉंग्रेस हीं जीत सकती है और जब भी इस सीट पर जीत हुई है चाहे रघुनाथ प्रसाद सोडानी हों या फिर स्व:थोमस हंसदा की जीत हुई है।यह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है क्योंकि कॉंग्रेस ने हीं जब जब वक्त मिला भाजपा को शिकस्त दी है।विगत दो दशकों से अधिक समय तक ये सीट गठबंधन के तहत सहयोगी दल जेएमएम के खाते में जाते रहा और हर बार यहां से पार्टी चुनाव हारती रही तथा हार का अंतर भी लगातार बढ़ता गया।सभी कांग्रेसियों ने आला कमान से मांग किया की राजमहल विधानसभा सीट पर हर हाल में कांग्रेस का प्रत्याशी दिया जाय जिसे हम सभी कांग्रेसी रिकॉर्ड मतों से विजय दिलायेंगे।नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने कहा कि नगर परिषद के चुनाव को देखते हुए नगर के सभी वार्डों का दौरा तथा पदयात्रा की जायेगी और वार्ड कमिटी तथा बुथ कमिटी का विस्तार किया जायेगा,इसके लिए शहर के सभी वार्डों का प्रभारी की घोषणा जल्द की जायेगी।नगर कॉंग्रेस कमिटी नगर निकाय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए अच्छे प्रत्यासी को समर्थन देने हेतु एक उच्च स्तरीय कमिटी बनायी जायेगी।बैठक में निर्णय लिया गया,कि जल्द हीं कॉंग्रेस का एक दल राजमहल विधानसभा क्षेत्र में ग्राम स्वराज यात्रा करेगी जो प्रत्येक पंचायत में दिनभर पद यात्रा करेगी लोगों की समस्या और समाधान पर बातें करेंगी तथा रात्रि विश्राम भी उसी गांव में रहकर करते हुए बुथ और पंचायत को मजबुत बनायेगी यह कार्यक्रम लगभग दो माह तक चलेगी।कार्यक्रम में कांग्रेस के ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक विश्वास,जिला महासचिव उमेश पांडे,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि शंकर सिंह,प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोज ओझा,युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सह महगामा विधानसभा प्रभारी संतोष स्वर्णकार,वरीय कांग्रेसी सत्यनारायण चौरासिया,पूर्व महासचिव निजामुद्दीन अंसारी,पूर्व ओबीसी चेयरमैन अजय शर्मा,नगर उपाध्यक्ष आकाश चौधरी,रंजीत यादव, नगर सचिव सखीचंद पासवान,सोनू ओझा,राजेश केशरी,राजु साह अमित भगत,बिनय सिंह,राजेश चौधरी, ललन ठाकुर,उत्तम यादव,शंकर यादव,जिला सचिव योगेंद्र तांती , मुन्ना सिंह,मुरारी ठाकुर,राजेश चौधरी,अजीत गुप्ता,बादल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद थें।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe