Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा/जसवंतनगर:देर रात खनन के चलते पूरा जसवंतनगर मिट्टीमय।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270

 मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606


देर रात खनन के चलते पूरा जसवंतनगर मिट्टीमय 

स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे खनन माफिया

जसवंतनगर/इटावा

प्रदेश की योगी सरकार के कड़े आदेश के बाबजूद खनन अधिकारी और पुलिस की साठ गाठ से चल रहा है अवैध खनन का कारोबार जिसके चलते देर रात पूरी रात मिट्टी के लदे ट्रैक्टर व डंपर से पुरी रोड पर मिट्टी ही मिट्टी दिखी सूत्र बताते है कि सदर बाजार से पूरी रात मिट्टी से लदे ट्रैक्टर डंफर निकले जिसमे से एक ट्रैक्टर की मिट्टी बाजार में ही पलट गई पूरी रात धू-धू धूल उड़ाकर ट्रैक्टर निकलते रहे और पूरे मार्केट में मिट्टी फैला दी ऐसा नजारा दिखा मानो नगर के मुख्य बाजार खेतो उसरो में तब्दील हो गए हो 


अवैध खनन की जड़े मजबूत है।इसके ख़िलाफ़ आम आदमी मूक बना हुआ है। अधिकारी धन उगाही में कोई कमी नही छोड़ रहें।आप इस बात को इस तरह से खुद ही समझ सकते हो कि नगर के बीचो बीच से मिट्टी के लदे ट्रेक्टर और लोडर निकले हों और गस्त करती पुलिस की निगाह उनपर न पड़ी हो. ऐसा सम्भव ही नहीं है,पर पैसे के आगे सब हो रहे है फेल.


*पालिका कर्मचारियो को सड़क की सफाई में छूटे पसीने*

मिट्टी की परत को साफ करने के लिए पालिका चैयरमेन सत्यनारायण शखबार के आदेश पर सफाई नायक रामसिया के निर्देशन में आधा दर्जन पालिका सफाई कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के साथ झाड़ू लगाते हुए कई गाड़ियों में मिट्टी भरी,पालिका सफाई कर्मियों ने पानी टैंकर से छिड़काव किया।फिर भी मिट्टी मार्केट में खेतों की भांति लहराती दिखी।।


*क्या कहते है मार्केट के दुकानदार*

नगर के व्यापारी इंद्र प्रकाश जैन व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल बजाज नसीम मोबाइल, पाक मु०आदि कई सैकड़ा व्यापारियों ने कहा कि वैसे भी मंदी और गर्मी लू की वजह से व्यापार मंदा हैं। और बाजारों में उड़ रही धूल मिट्टी से माल खराब हो रहा हैं। कपड़े की दुकानों की पल्लिया मिट्टी से लबालब रही।इस वजह से दुकानदार पूरे दिन झाड़ते रहे ,कीमती साड़ियां रेडीमेड कपड़े फुट वियर 

,मोबाइल आदि का व्यापार इस वजह से प्रभावित रहा।




Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe