Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

औरैया:एक नजर में यू ट्यूब स्टार शिवानी

 संबाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी


*औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम अरियारी की रहने वाली शिवानी कुमारी के ऑडिंयसों ने धमाकेदार वोटिंग कर शिवानी को बिग बॉस ओटीटी 3 में भी करा दी जीत दर्ज,शिवानी कुमारी ने अपने ऑडिंयसों को बताया भगवान कहा जिंदगी भर नहीं भूलेंगे यह एहसान*

*हरियाणा के करनाल जिले के गांव बेगमपुर के रहने वाले नीरज गोयत हुए पांचवें दिन में ही हुए बिग बॉस ओटीटी 3 के सीजन से बाहर, नीरज गोयत ने बॉक्सिंग में बनाया अपना कैरियर, और जीत चुके हैं कई मेडल ,हरियाणा का लाल फिल्मों में भी मचा चुका है धमाल और सोशल मीडिया पर मचाता है बवाल*

*एक साल की थी शिवानी पिता का हो गया था देहांत, मां ने बड़ी मुसीबत से तीन बहने और शिवानी को पाला पोषा,और तीन बहनों की कर दी थी शादी , गांव वाले बोलते थे शिवानी कुमारी को पागल, चप्पल खरीदने के लिए भी ,नहीं थे पैसे आज उसी शिवानी ने बिग बॉस ओटीटी 3 में मचा दी धूम ,पागल बोलने वालों का हुआ सर नीचा शिवानी को देखकर गांव देहात की लड़कियों को मिला सम्मान शिवानी ने कहा लड़कियां भी किसी से कम नहीं*


इटावा। बिग बॉस ओ टी टी 3 के सीजन की शुरुआत 21 जून को बड़े ही धमाकेदार के साथ हुई ।जिसमें औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र के गांव अरियारी की रहने वाली शिवानी कुमारी ने भी इमोशनल एंट्री कर ।अपने ओडियनो का भी दिल जीता ।24 जून की शाम को बिग बॉस ने शिवानी कुमारी और नीरज गोयत को बिग बॉस से नॉमिनेट कर दिया था। इस दौरान शिवानी कुमारी ,और उनके ओडियन ने हाथ जोड़कर अपने ऑडिंयसों के शिवानी कुमारी को वोट देने के वीडियो वायरल होने लगे ,वोटिंग का समय 25 जून दोपहर दो बजे तक ही था ।शिवानी कुमारी ,अभिषेक जी ,ईशा कुमारी ,इलेक्ट्रिनिक प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह ,एवं आदि सैकड़ों की अपील से ऑडिंयसों ने जोरदार वोटिंग कर शिवानी कुमारी को बिग बॉस में जीत दर्ज करने का मौका दिया ।नीरज गोयत को बिग बॉस से बाहर जाने का रास्ता देखना पड़ा।शिवानी कुमारी ने रोते हुए अपने ओडियशों का धन्यवाद करते हुए कहा की आप ओडियांशो का ये अहसान कभी नही भूलूंगी ।आप सब की बदौलत में बिग बॉस में हूं।नीरज गोयत को भी शिवानी ने रोते हुए विदा किया जिससे उन्होंने अपने फ्रेंडों का भी दिल जीत लिया।

पांचवें दिन ही नीरज गोयत को एलिमिनेट कर दिया गया जनता के वोटो की कमी के आधार पर उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार गेम कुछ ज्यादा ही तेजी से चल रहा है अब आप खुद ही देखिए। 21 जून को शुरू हुए इस सीजन को अभी जुम्मे जुम्मे 8 दिन भी नहीं हुए और पहले एलिमिनेशन भी हो गया कल तक जहां यह खबर ही थी कि मिड वीक एविक्सन हो सकता है यहां तो बिग बॉस ने करके भी दिखा दिया जनता के वोटो के आधार पर नीरज गोयत को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया।

*नीरज गोयत है भारतीय मुक्केबाज और कर चुके कई फिल्मों में काम*

नीरज गोयत का जन्म हरियाणा जिले के करनाल क्षेत्र के गांव बेगमपुर में हुआ । यह एक भारतीय मुक्केबाज हैं और 2008 में इन्होंने भारत की सबसे हॉट और मुक्केबाज का खिताब जीता था। नीरज गोयत ने WBC (वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप) मैं 20 वीं रैंक आई हासिल की थी।और यह इसमें जगह बनाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए थे। इतना ही नहीं नीरज गोयत ने 2017 में हुए सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में प्लेटिनम मेडल भी अपने नाम किया था। मगर इससे पहले 2014 में यूथ नेशनल टूर्नामेंट में इन्होंने गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था।नीरज गोयत को बॉक्सिंग में इसलिए इंटरेस्ट आया क्योंकि उन्हें इसमें खिलाड़ियों की शारीरिक बनावट और पर्सनालिटी अच्छी लगती थी उन्होंने जिमनास्टिक से शुरुआत की थी लेकिन जब अपने आस पास बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेते लोगों को देखा तो उनकी दिलचस्पी इसमें हो गई ।नीरज गोयत का 2019 में एक कार एक्सीडेंट हुआ था लेकिन अब वह ठीक है और कंपटीशन में हिस्सा भी लेते रहते हैं।

नीरज गोयत ने साल 2016 में हुए समर ओलंपिक से पहले ओलंपिक क्वालीफायर के लिए वेनेजुएला में काश पदक जीता था ।और यह पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए थे ।वहीं इन्होंने दीपक तंवर के साथ अनुराग कश्यप की फिल्म "मुक्केबाज" से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत की थी। नीरज गोयत को फरहान अख्तर के साथ "तूफान" फिल्म में एक "बॉक्सर" की भूमिका निभाते देखा जा सकता है जिससे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देश किया है इन्होंने तेलुगू फिल्म "आर आर आर" और "घनी" में भी काम किया है।

*शिवानी के संघर्ष को सलाम*

एक साल की थी शिवानी कुमारी और उनके पिता का किसी बीमारी के चलते हो गया था निधन। शिवानी की तीन बहने भी थी शिवानी चौथे नंबर की बेटी थी ।शिवानी की मां ने बड़े ही मेहनत ,मजदूरी एवं दुख मुसीबत से अपने चारों बेटियों को पाला और तीन बेटियों की कर दी थी शादी शिवानी भी मेहनत मजदूरी करके मां की करती थी मदद तब चलता था घर का खर्चा। लेकिन शिवानी ने हिम्मत नहीं हारी बता दे की 23 साल की शिवानी यूपी के औरैया जिले के अरियारी गांव की रहने वाली है। शिवानी कुमारी अक्सर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं ।देहाती एवं देसी भाषा में उनका ब्लॉगिंग करने का अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है ।इंस्टाग्राम पर शिवानी कुमारी के चार मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्ष हैं ।वहीं यूट्यूब पर भी उनके 2. 27 मिलियन सब्सक्राइबर है ।शिवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है ।लेकिन बता दें कि शिवानी ने अपनी जिंदगी में काफी दुख भी झेले हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वह पैदा हुई थी तो घर और गांव में मातम छा गया था ।वहीं उनके पैदा होने के 1 साल बाद ही पिता की मृत्यु भी हो गई थी जिसके बाद किसी तरह उनकी मां ने शिवानी और उनकी बहनों का लोगों के घर में काम करके पालन पोषन कियाव । वहीं शिवानी कुमारी ने भी बताया कि उन्होंने भी खेतों पर मजदूरी की और लोगों के घरों में काम किया। कभी चप्पल खरीदने तक के भी नही होते थे पैसे इसके बाद उन्होंने टिकटोक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत की पहले वह सोशल मीडिया पर लिप्सिंग और डांस की वीडियो शेयर किया करती थी ।जिसे देख तब गांव के लोग उन्हें पागल बोलकर उनका मजाक बनाया करते थे ।शिवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गांव वालों के तानों से दुखी होकर उनकी मां ने एक बार उन्हें चाकू भी भोंक दिया था ।इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी फिर एक दिन जब शिवानी बाजार से दोस्तों के साथ चप्पल लेकर आ रही थी तभी गांव की देहाती भाषा में उन्होंने अपना एक वीडियो हाय फ्रेंडा कहकर अपलोड कर दिया और वह वीडियो ने देखते ही देखते शिवानी कुमारी की किस्मत ही पलट दी 24 घंटे में शिवानी की इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए थे ।वहीं जब टिकटोक बैन हो गया तो शिवानी ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब का सहारा लिया और वह वहां भी हिट हो गई। आज शिवानी कुमारी सोशल मीडिया की दुनिया में इतनी फेमस हो गई कि उन्हें बिग बॉस के घर में आने का मौका मिला ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि गांव की छोरी बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी जीत पक्की कर पाती है।

शिवानी कुमारी के इस हौसले से गांव देहात की लड़कियों को भी मिला सम्मान शिवानी ने किसी की कहावत को सच साबित कर दिया और शिवानी कहती भी कि 

लड़कियां भी किसी से कम नहीं।

हमारी यहीं दुआ कि हमारी बहन शिवानी कुमारी बिग बॉस जीत कर आए जिससे हमारे उत्तर प्रदेश और औरैया जिले का नाम रोशन हो।

#shivani_kumari offishiyal 

पर यह शेर 

*शिवानी ने मेहनत इतनी की, अब किस्मत भी बोल उठी* 

*कि ले ले बेटी, ये तो तेरा हक है*

साथियों अगर मेरा लेख पसंद आया हो तो लाईक कमेंट और शेयर जरूर करे।ताकि आगे भी आपको सूचना भेजते रहे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe