संवाददता:अर्जून मुर्मू
दुमका झारखंड
18 जून 2024 को श्री अभिजीत सिन्हा, उप विकास आयुक्त, दुमका द्वारा प्रखण्ड- दुमका के पंचायत भुरकुण्डा अन्तर्गत ग्राम भिखा में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। ग्राम भिखा में निर्माणाधीन दगी मराण्डी का बिरसा सिंचाई कूप एवं अबुआ आवास योजना, दिवान सोरेन का अबुआ आवास योजना, 15वीं वित्त आयोग से निर्मित पी०सी०सी० पथ का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा दगी मराण्डी को पेंशन योजना का लाभ अविलंब प्रदान करने का निर्देश दिया गया। दीवान सोरेन एवं दगी मराण्डी को अबुआ आवास योजना में मनरेगा मद से मजदूरी भुगतान की राशि नियमानुसार विमुक्त करने का निदेश दिया गया। भिखा गाँव मोहली बहुल गाँव है एवं गाँव वासियों द्वारा बाँस की वस्तु बनाई जाती है, जिसको देखते हुए उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका को भिखा ग्राम में कारीगर शेड निर्माण कराने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में चापाकलों के पास जल जमाव की स्थिति देखी गई जिसके आलोक में चापाकलों के पास सोक-पीट बनाने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में पंचायत भुरकुण्डा में अशोक हाँसदा का बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत आम बागवानी कार्य की शुरूआत की गई। कतिपय योजनाओं का सूचना पट्ट नहीं पाया गया जिस कारण संबंधित रोजगार सेवक के ऊपर 1000.00 (एक हजार) रू० का आर्थिक दण्ड लगाया गया। पंचायत- भुरकुण्डा अन्तर्गत ग्राम ऊपर मंझियारा में अशोक पाल का बिरसा हरित ग्राम योजनान्तर्गत आम बागवानी कार्य का निरीक्षण किया गया तथा नियमानुसार घास एवं झाड़ियों की कटाई / रख-रखाव का निदेश दिया गया। पंचायत- भुरकुण्डा के पंचायत सचिव को निदेश दिया गया कि पंचायत अन्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की अविलम्ब मरम्मति कराया जाए एवं आवश्यकतानुसार जलमिनारों की भी क्रियाशील किया जाये।
क्षेत्र भ्रमण के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड-सह- अंचल कार्यालय, दुमका के सभागार में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवकों एवं पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अभियान मुद्रा में अबुआ आवास योजना को पूर्ण कराया जाय, अबुआ आवास योजना में किसी भी प्रकार के लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसीप्रकार बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, 15वीं0 वित्त आयोग योजना, सोख्ता गड्ढ़ा का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराने का निदेश दिया गया। पंचायत राजबाँध, पुराना दुमका, दुधानी एवं कुरूवा के पंचायत सचिव से कारण पृच्छा करने एवं पंचायत- कुरूवा, गोलपुर, गादीकोरैया, रानीबहाल, लखीकुण्डी एवं आसनसोल के रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। भ्रमण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, दुमका एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।