संवाददाता:जेएन द्विवेदी
*ऐम्बुलेंस में बैठकर जुंआ के फड़ में पर पहुंची पुलिस, 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर ₹22000 नगद,3 मोटरसाइकिल सहित कुल 2 लाख की संपत्ति की जप्त।।*
*एसपी अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।।*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दोपहर में सटीक सूचना पर भटियापुरा नीम के पेड़ के पास जुंवे के फड़ में भेष एवं वाहन बदलकर प्राइवेट एंबुलेंस में चिकित्सक, मरीज एवं अटेंडर का वेश धारण कर छापामार कार्यवाही की गई। जुंवे के फड़ से।।
1. नोनीलाल कोदर निवासी भटियापुरा
2. रम्मू कोदर निवासी ग्राम बेडरी
3. पूरन कोदर निवासी बेडरी
4. राम श्री अहिरवार निवासी भटियापुरा
5. गंगाराम गोड़ एकलव्य नगर बमीठा
6. नेपाल गोड़ एकलव्य नगर बमीठा
7. शंकर कुंदर निवासी ग्राम बेडरी
को भटियापुरा जिला छतरपुर में जुआ खेलते पकडा गया जिनके पास से 22000/- रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते तथा तीन मोटरसाइकिल कुल कीमत 2 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की गई। सभी सात व्यक्तियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत अपराध कायम किया गया ।।
कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा, उपनिरीक्षक एम एल मरावी, प्रधान आरक्षक रामकृपाल शर्मा, आरक्षक उदयवीर सिंह, आरक्षक निकेश यादव, आरक्षक भानु पटेल एवं पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।।