Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

दुमका/झारखंड:समीक्षा करते हुए निदेश दिया सभी योग्य लाभुकों को योजना के दूसरे किश्त का भुगतान जल्द से जल्द किया जाय :उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे।


अर्जून मुर्मू

u

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभागवार संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने का निदेश दिया गया।

अबुआ आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया सभी योग्य लाभुकों को योजना के दूसरे किश्त का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाय। बैठक में जानकारी दिया गया कि कुल 9827 लाभुकों का चयन अबुआ आवास योजना हेतु किया गया है। 8842 लाभुकों को पहले किश्त का भुगतान किया जा चुका है एवं अब तक 674 लाभुकों के खातों में दूसरे किश्त की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया कि वर्ष 2016 से 2022 तक स्वीकृत योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में बताया गया कि प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 97.84 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जानकारी दी गयी कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 370 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गयी थी। उक्त योजना के तहत 126 आवास का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

मनरेगा की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन किया जाय। सभी योजनाएं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण की जाए । जानकारी दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जून 2024 तक मानव दिवस सृजन हेतु प्राप्त लक्ष्य 1756303 के विरुद्ध 1961773 मानव दिवस सृजन किया गया है जो 111.70 प्रतिशत है। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने निदेश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय। जानकारी दी गयी कि उक्त योजना के तहत 5172 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इस दौरान उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा की एवं लक्ष्य को पूरा करने का निदेश दिया। जानकारी दी गयी कि 2500 एकड़ में फलदार वृक्ष एवं इमारती लकड़ी का पेड़ का वृक्षारोपण किया जाना है। 1638 एकड़ में वृक्षारोपण का कार्य किया जा चुका है।


प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निदेश दिया कि सभी योग्य लाभुकों को योजना की राशि अविलंब प्रदान की जाय।जानकारी दी गयी कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 148142 एस सी,एस टी एवं ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि दी जानी है।27,42,11,000 रुपये प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभुकों के बीच वितरित की जा चुकी है।शेष 20189 छात्र-छात्राओं हेतु आठ करोड़ अठासी लाख पेंतीस हज़ार रुपये आवंटन की मांग विभाग से की गई है। इस दौरान उन्होंने अबुआ बीर दिसोम अभियान के तहत लंबित एवं नए दावों के सृजन की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिए। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में निःशुल्क साईकल वितरण हेतु प्रखंडवार चिन्हित छात्र छात्राओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।जानकारी दी गयी कि उक्त योजना के तहत एस सी,एस टी,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं की कुल संख्या 21734 है।


मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने बकरा विकास,सुकर विकास योजना,बेकयार्ड लेयर,ब्रॉयलर लेयर,बत्तख चूजा पालन हेतु वर्ष 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने को निदेश दिया है। जानकारी दी गयी कि 69.10 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। बकरा विकास के तहत 100 यूनिट,सुकर विकास योजना के तहत 40 यूनिट,बेकयार्ड लेयर-21 यूनिट,ब्रॉयलर लेयर-40 यूनिट,बत्तख चूजा पालन -210 यूनिट का वितरण किया जाना है।

जेएसएलपीएस की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि क्रेडिट लिंकेज हेतु बैंक में लंबित सभी आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कराने का कार्य किया जाय। जानकारी दी गयी कि मुद्रा लोन के कुल 554 आवेदन बैंको में लंबित हैं।उपायुक्त ने कहा कि बैंक आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें अगर आवेदन में किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कमी है तो उक्त आवेदक से समन्वय स्थापित कर दस्तावेज प्राप्त कर आवेदनों को स्वीकृत कराने का कार्य करें। जानकारी दी गयी कि वर्तमान में जिले में कुल 1793 दीदी की दुकान संचालित हैं जिससे 1537 गाँव आच्छादित हैं।

आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि मिशन मोड में आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करें।जानकारी दी गयी कि 93.76 प्रतिशत लाभुकों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कहा कि प्रत्येक माह खाद्यान का ससमय उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित मात्रा में लाभुकों को राशन दी जाय इसे सुनिश्चित करें। बैठक में जानकारी दी गयी कि डाकिया योजना के तहत 8997 परिवारों के 32581 सदस्य इस योजना से आच्छादित हैं। ऑनलाइन माध्यम से 3919 परिवारों को 35 किलोग्राम की दर से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने धोती साड़ी योजना सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।

इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि सभी योग्य लाभुकों को चिन्हित करते हुए उक्त योजना से आच्छादित किया जाए। जानकारी दी गयी कि लक्ष्य के विरुद्ध 91 प्रतिशत लाभुकों को योजना से जोड़ दिया गया है। 37000 लक्ष्य के विरुद्ध वर्ष 2023-24 में 33721 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 32444 लाभुकों को योजना के तहत राशि का भुगतान कर दिया गया है। इस दौरान 374 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी । जानकारी दी गयी कि 1336 आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन में संचालित हैं।

इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजना की समीक्षा की एवं निदेश दिया कि योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जाय एवं लाभुकों को पेंशन की राशि का भुगतान ससमय किया जाय।आवंटन नहीं रहने की स्थिति में विभाग से आवंटन की मांग की जाय।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित कल चार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त की। विद्यालय में पेयजल विद्युत शौचालय की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे विद्यालय जहां अब तक पेयजल शौचालय तथा विद्युत की व्यवस्था नहीं है उचित करते हुए अविलंब रिपोर्ट समर्पित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।कहा कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु विद्यालय में फॉर्म उपलब्ध कराया जाय साथ ही फॉर्म का संग्रह भी किया जाय।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन,चापाकल निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया है।

इस दौरान उन्होंने अन्य विभागों के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निदेश दिया है।








ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe