संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार।
*रामगढ़।* चिलचिलाती धूप और बढ़ती तपिश के मद्देनजर झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार कर निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में शनिवार को डालसा रामगढ़ के सचिव, रामगढ़ प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ के संयुक्त प्रयास से प्रचंड गर्मी को देखते हुए रामगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों, ट्रैफिक पुलिस, सब्जी, फल तथा छोटे फुटपाथ विक्रेता, ऑटो ड्राइवर, रिक्सा चालक, दैनिक मजदूर एवं जरूरतमंदों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामगढ़ के माध्यम से पानी बोतल तथा ORS पाउडर का लोगों में वितरण किया गया।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू एवं प्रचंड गर्मी से प्रभावित लोगों को लेकर अलग अलग अखबारों में कई रिपोर्ट प्रकाशित हो रहे हैं। जिस कारण दैनिक मजदूर, खुले सार्वजनिक स्थानों पर काम करने वाले लोग, फूटपाथ पर रहनेवाले छोटे विक्रेता, यातायात पुलिस एवं अन्य लोग प्रभावित हो रहे है।
डालसा सचिव श्री अनिल कुमार ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण कड़ी धूप में काम करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है।
गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों से सावधानी से बचा जा सकता है। बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए।
जिससे शरीर में पानी की कमी न हो। पानी की कमी होने से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है।
इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन कर 29 जून के होने वाले भूमि एवं राजस्व मामले के संबंधित विशेष लोक अदालत और 13 जुलाई को होनवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी गयी। कहा कि जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण कार्य जारी रहेगा।