थाना परिसर में खड़े हुए जेसीबी और डम्फर
*अवैध खनन करते हुये एक डंम्पर जेसीबी पकडी,खनन अधिकारी ने दर्ज कराया मामला*
जसवंतनगर।बलरई थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर में मिटटी का अवैध खनन करते हुये एक डम्पर, एक जेसीबी पकडने में सफलता प्राप्त की है। पकडी गयी जेसीबी, डंम्पर चालको के विरूद्व खनन अधिनियम के तहत खनन अधिकारी, इटावा द्वारा मामला पंजीकृत कराया गया है। वादी प्रशांत सिंह खनन अधिकारी ने मामला दर्ज कराते हुये पुलिस को बताया कि बीती 17 जून को चौकी इंचार्ज लखेरे कुआँ संजय कुमार द्वारा सूचना दी गयी कि कीरतपुर में मिटटी का अवैध खनन हो रहा है सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी जिसमे कीरतपुर गाँव से एक डंम्पर मय मिटटी पंजीकरण संख्या यूपी 83 सीटी 6438, जेसीबी पंजीकरण यूपी 84 ए 1812 को अवैध खनन एवं परिवहन करते हुये पाया।
डंम्पर ड्राईवर शिवम पुत्र जनवेद सिंह ईश्वरपुरा थाना चौविया का रहने वाला, ठेकेदार विनेश कुमार पुत्र मुलायम सिंह करहल के रहने वाले के द्वारा रेलवे की सरकारी अनुमति के नाम पर अवैध खनन कराया जाता है। जेसीबी ड्राईवर मौके से फरार हो गया, दोनो वाहनो को बलरई थाना परिसर में खडा कराया गया। पुलिस ने खनन अधिकारी की तहरीर पर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुये दोनो वाहनो की सीज कर दिया और एआरटीओ को भी रिपोर्ट प्रेषित की।