संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270
महेवा/इटावा। वित्तीय साक्षरता केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड व लीड बैंक के निर्देशन में अवोक इंडिया द्वारा स्संचालित किया जाएगा और इसका उद्देश्य नागरिकों को वित्तीय ज्ञान और कौशल प्रदान करना है ताकि वे अपनी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ कर सकें और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकें।
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अरूण कुमार ने इस केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज की आवश्यकता है। इस केंद्र के माध्यम से हम लोगों को बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय ज्ञान और प्रबंधन की तकनीकों को सिखाना, बजट बनाने और निवेश की योजना बनाने में मदद करना, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के तरीके सिखाना, क्रेडिट स्कोर और लोन प्रबंधन के बारे में जानकारी देना इस केंद्र के प्रमुख उद्देश्य रहेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक मयूर थेले ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर नागरिक को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है। इस केंद्र के माध्यम से हम सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों को वित्तीय शिक्षा प्रदान करेंगे।
इस दौरान शाखा प्रबंधक, बड़ौदा यूपी बैंक जे के कनौजिया, वित्तीय साक्षरता केन्द्र के सलाहकार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।