संवाददाता एम.एस वर्मा इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606
उदी ,पछायगांव सराय भूपत ,राजा का बाग विद्युत उपकेंद्रों पर नही पहुंच रही बिजली ,जिसकी वजह से लगभग तीन सौ गांवों की बिजली गुल,ग्रामीण जनता परेशान*
इटावा/जसवंतनगर। उदी , पछाय गांव सराय भूपत ,राजा का बाग विधुत उपकेंद्रों में पर नही पहुंच रही है बिजली सराय ऐसर,अड्डा मोतीलाल नगला भगत कोठी ,नगला बाबा , बुटहार, अराजी सराय भूपत कम से कम 300 गांवों की बिजली गुल चार पांच दिनों से 2 घंटे भी नहीं मिल पा रही है बिजली ,ग्रामीण किसानों ,को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना ,मक्का मूंग एवं जुनरी की फसलों में पानी न मिल पाने से सूखी जा रही है फसलें। अगर किसी लाइनमैन या बिजली अधिकारी से बात करते है तो फोन भी नही उठाते या फिर सही जबाव भी नही देते ।इस भीषण गर्मी बड़े बुजुर्गों और बच्चो को भीषण गर्मी की वजह से बहुत ज्यादा परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना ।रात के अंधेरे में भी ग्रामीण घर के बाहर बिजली के इंतजार में बैठे रहते है,और दिन में ढूंढते हैं पेड़ की छाया ग्रामीण ।कुछ ग्रामीणों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के नेता यहां से जीत के गए है इस जलन की वजह से नहीं मिल पा रही है बिजली।