संबाददाता:दायशंकर यादव
*जिला पंचायत सीईओ बनी शिक्षक*
*प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन*
*बलरामपुर 10 जून 2024/* कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग का शुभारंभ किया गया है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा है। जिला ग्रंथालय में प्रातः 08 बजे से 10 बजे तक सीजीपीएससी एवं सीजी व्यापम की कक्षाएं तथा नीट व जेईई की कक्षाएं 09 बजे से संचालित किया जा रहा है। अधिकारी अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा कर उनकी तैयारियों में मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। 10 जून को प्रातः भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व जिला पंचायत बलरामपुर सीईओ श्रीमती रेना जमील के द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। श्रीमती जमील ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भी उत्सुकता पूर्वक संबंधित विषय के संबंध में चर्चा कर उनके अनुभव को जाना।
ज्ञातव्य है कि जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिवसो में सुबह 08 बजे से प्रतियोगी परीक्षा पाठ्यक्रम आधारित मार्गदर्शन एवं अध्यापन कराया जायेगा। साथ ही नियमित रूप से विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा।