संवाददाता रेहान खान तनवीर
9452755077
सांसद मुकेश राजपूत ने हरी झंडी दिखा पहले दिन अयोध्या रवाना की बस
फर्रुखाबाद।*एंकर* । मे बाबा नीम करोरी धाम से अयोध्या के लिए मंगलवार से सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू हो जाएगी। 511 रुपये में राम दरबार तक का सफर तय होगा। इससे अब राम भक्तों को दर्शन करने में सुविधा मिलेगी। फर्रुखाबाद से यात्री सीधे अयोध्या तक सफर कर सकेंगे।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा ने अयोध्या के लिए बस सेवा की स्वीकृति दे दी है। स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड से बस सुबह 5:30 बजे रवाना होकर 6:20 बजे नीम करोरी पहुंचेगी। वहां से यात्री बैठाने के बाद 6:30 बजे चलकर फिर 7:20 बजे फर्रुखाबाद आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद कन्नौज के लिए रवाना होगी।
वहां से 9:10 बजे छूटने के बाद 12:45 बजे लखनऊ पहुंचाएगी। फिर 3:55 बजे यात्रियों को श्रीराम के दरबार में अयोध्या पहुंचा देगी। यह बस एक चक्कर में 704 किमी सफर तय करेगी। अयोध्या से यह बस शाम 4:15 बजे चलकर रात 12:40 बजे वापस फर्रुखाबाद पहुंचेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को पहले दिन सांसद मुकेश राजपूत झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे। फर्रुखाबाद-नीम करोरी-फर्रुखाबाद-कन्नौज-आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी। नीम करोरी से अयोध्या तक प्रति यात्री 511 रुपये बस का किराया निर्धारित है।