संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270
महीनाबंदी रिश्वत ने देने पर सिपाही ने पलटी फल विक्रेता की रेड्डी, कुर्सियां तोड़ी, अभयराम यादव से की गई शिकायत
एक हजार रुपये महीना मांगते है चौकी के सिपाही
अभयराम यादव ने किया सीओ को फोन, विधायक शिवपाल सिंह यादव से की गयी शिकायत
सैफई (इटावा) सैफई के मेडीकल यूनिवर्सिटी के चौराहे पर रेड्डी लगाकर फल बेच रहे दुकानदारों ने चौकी के सिपाही पर महीना बंदी एक हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है और न देने पर रेडी पलटने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं मौके पर रेडी पलटी हुई वह कुर्सी टूटी हुई पाई गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार सैफई पीजीआई चौराहे पर मरीज के खाने-पीने के लिए फल फ्रूट व जूस की रेड्डी सचिन, बंटू, टिंकल, रंजीत, रजत, पवन, रिंकू, कल्लू व विनय आदि वर्षो से लगाते है। इनका आरोप है कि पिछले 15 दिन से चौकी का एक सिपाही जीना हराम किये है वह फ्री में फल फ्रूट ले जाता है और जूस भी पी जाता है और प्रतिमाह एक हजार रुपये रिश्वत मांगता है। कहता है कि अगर एक हजार रुपए महीने नही दिए तो रेड्डी नही लगने दूंगा।
दुकानदार विनय ने आरोप लगाया कि आज शाम 5 बजे सिपाही 1 हजार रुपये मांगने आया जब मैंने पैसे देने से इंकार किया तो सिपाही में रेड्डी पलट दी। और कुर्सियों को तोड़ दिया। और धमकी दी कि अगर यहां ठेला लगाओगे तो एक हजार रुपये महीने देने पड़ेंगे।
लगभग एक दर्जन दुकानदारों ने इस मामले की शिकायत सैफई गांव में पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव से की तो उन्होंने तत्काल सीओ सैफई को फोन मिलाया और दुकानदारों की व्यथा बताई। और सीओ सैफई ने भी अभयराम यादव को सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया।
👉🏻क्या कहते है पीजीआई चौकी इंचार्ज नितिन चौधरी
इस मामले में चौकी इंचार्ज नितिन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नही है मौके पर जा रहा हूँ अगर सिपाही ने यह हरकत की होगी तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।