Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ अभूतपूर्व समापन।

 संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

  मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606


*आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ अभूतपूर्व समापन* 

 *रिकॉर्ड 208 शिविरार्थियों को मिले 910 से ज्यादा पुरस्कार* 

 *आमंत्रित विद्वानों व सहयोगियों को किया गया सम्मानित*

जसवंतनगर - नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में 18 वर्षों से आयोजित हो रहे जैन संस्कार शिक्षण शिविरों की श्रृंखला में इस वर्ष आयोजित शिक्षण शिविर का समापन बड़े ही भव्यता के साथ हुआ।


इस संस्कार शिक्षण शिविर में कुल मिलाकर 208 शिविरार्थियों ने भाग लिया जिसमें उन्हें 910 से ज्यादा पुरस्कार आयोजनों द्वारा वितरित किए गए। पुरस्कार भी छोटे-मोटे नहीं बल्कि काफी आकर्षक एवं शिक्षाप्रद थे। पुरस्कार शिक्षण कक्षाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रदान किए गए।

कुछ बच्चे तो अपनी काबिलियत की बल पर एक दर्जन के आसपास पुरस्कार जीतने में सफल रहे। हर बच्चे को जैन धर्म से संबंधित एक गेम दिए गए जिससे बच्चे गेम के रूप में जैन धर्म को जानते हुए धर्म मार्ग पर आगे बढ़े।

पधारे आमंत्रित विद्वान अमन जैन शास्त्री, अभिषेक जैन शास्त्री व अनिकेत जैन शास्त्री के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी कृति जैन, क्षमा जैन, निशा जैन, टिया जैन, सौम्या जैन व आशी जैन के अलावा स्थानीय शिक्षिका क्षमा जैन व दीपाली जैन के साथ-साथ इस शिविर में लुधपुरा जैन समाज के बच्चों को धर्मप्रेरक के रूप में कार्य करने वाली अंजलि जैन व पूजन सहयोगी नवीन जैन को भी सम्मानित किया गया।


शिविर के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं मैं जिनवाणी सम्हारो, निबंध लेखन, कंठपाठ, पेंटिंग,प्रश्न मंच, अंताक्षरी आदि के अलावा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कारों को भी वितरित किया गया। कक्षाओं में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान आदवी जैन व नित्या जैन को मिला वहीं द्वितीय अक्षत जैन व अर्घ्य जैन तृतीय रहे। बालबोध 1 मैं प्रथम आध्या जैन द्वितीय आभंश जैन व तृतीय वीर जैन रहे। बालबोध 2 में प्रथम आध्या जैन द्वितीय अनंत जैन व आरोही जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में अंशिका जैन प्रथम आर्यान्शी जैन द्वितीय व अक्षांश जैन तृतीय स्थान पर रहे। शिविर चैंपियन का खिताब अनंत जैन वं आर्यान्शी जैन को मिला।


 *शिविर की चारों ओर प्रशंसा* 

शिविर प्रभारी निकेतन जैन व शिविर संयोजक आराध्य जैन ने बताया इस तरह के संस्कार शिविर विभिन्न प्रदेशों के अनेक शहरों में आयोजित किए जाते हैं उनका निरीक्षण बाहर से आए विशेषज्ञों की टीम करने आती है ऐसे ही एक टीम यहां भी आई थी जिसने जसवंतनगर के संस्कार शिक्षण शिविर को टॉप श्रेणी में शामिल करके आयोजकों की प्रशंसा की एवं उन्हें बधाई भी दी।


साथ ही ऐसी तन्मयता के साथ आयोजनों का क्रम निरंतर जारी रखने का आग्रह भी किया। समस्त कार्यक्रम में महिला मुमुक्षु मंडल जसवंतनगर का विशेष सहयोग रहा। उनके अपार सहयोग से ही इस कार्यक्रम को ऊंचाइयों तक ले जाया गया। कार्यक्रम में जैन समाज जैन बाजार व लुधपुरा के जैन अनुयाई उपस्थित रहे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe