Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/सैफई:करहल विधानसभा से अखिलेश यादव जल्द देंगे इस्तीफा।

 संवाददाता एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270



सैफई ( इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि तपती हुई भीषण गर्मी में जहां लोग घरों से नही निकल रहे थे वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गर्मी की परवाह करते हुए पार्टी को मजबूती देने का जो काम किया है उसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।

समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता संगठन के पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई जिनकी बढ़त समाजवादी पार्टी अब तक का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब भी है।


समाजवादी पार्टी के इन्हीं मेहनतकश कार्यकर्ताओं के बदौलत समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।

2024 का संसदीय चुनाव जनता के मुद्दों की जीत का चुनाव रहा है। बधाई उन सभी आम मतदाताओं को जिन्होंने संविधान बचाने के मुद्दों पर अपने-अपने घरों से निकलकर के समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है।

मणिपुर में 1 साल से जारी हिंसा से जुड़े हुए सवाल के जबाव में अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में जनता की सुरक्षा और रक्षा सबसे पहले हुए यह सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए।

संसदीय चुनाव के नतीजे की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ तारीख बदली है और कुछ नया नहीं है सभी कुछ भी पुराना ही दिखाई दे रहा है।


उन्होंने कहा कि जब सदन चलेगा तब सदन में जनता के मुद्दों को समाजवादी पार्टी जोरदारी से उठायेगी। 

समाजवादी पार्टी अब देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है जो रास्ता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नेताजी ने समाजवादियों को दिखाया है उसी रास्ते पर आगे चलकर समाजवादी पार्टी दलित,किसान,मजदूर और कमजोर तबके से जुड़े हुए लोगों की हिमायत करने में आपने आप को सबसे आगे रखेगी।

उन्होंने कहा कि दो स्थानों से चुनाव जीतने के बाद संवैधानिक व्यवस्था के तहत एक जगह से इस्तीफा देना होता है। निर्णय इस बात का लिया गया है कि विधानसभा से इस्तीफा दिया जाए,जल्दी ही विधानसभा अध्यक्ष के शपथ अपना इस्तीफा पेश कर दिया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कौन व्यक्ति महत्वपूर्ण होगा यह पार्टी स्तर पर तय किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाने की कोशिश होगी जिसके जरिए पार्टी को मजबूती मिले और पार्टी का वोट बैंक बढे।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सरकारी नौकरी निकलने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अच्छा हुआ जनता के लिए सरकार ने कुछ काम करना शुरू किया । 

उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि केंद्र सरकार अग्नि वीर योजना को तत्काल प्रभाव से समाप्त करती और जो सरकारी नौकरियां अभी तक नहीं निकल गई है वह भी निकाल करके बेरोजगारों को नौकरियां दी जाए। 

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ में पालन की जाए यही कुछ उनके सवाल है।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe