संवाददाता: प्रिंस सिंह
कथावाचक श्रद्धेय पंडित श्री विस्वकांता चार्य महराज वाराणसी वृंदावन ने चैनपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में नव दिवसीय भागवत कथा सूरदास बाबा के स्थान पर हो रहा है यह कथा 7 जून सन 2024 है 15 जून 2024 तक चलेगा 15 जून 2024 को कथा का समापन भी है उसी दिन प्रसाद भंडारा चार बजे शाम से चालू होगा और अंतिम दीन भी कथा वाचक कथा कहेंगे कथावाचक श्रद्धेय पंडित श्री विस्वकांता चार्य महराज ने दिनांक 13 जून सन 2024 को शाम 8:00 बजे रात्रि से 12:00 बजे रात्रि तक कथावाचक ने कथा के प्रसंग में कहा की सुखदेव महाराज ने राजा परीक्षित से कहां की संसार में अगर व्यक्ति यह मन संकल्प बना ले तो कोई भी कार्य आसान हो जाता है कथावाचक ने कहा कि श्री भागवत पुराण में श्री कृष्ण भगवान का बहुत ही अलौकिक दृश्य है भगवान श्री कृष्णा जब गोकुल में गोवर्धन पहाड़ की पूजा हो रही थी तो इंद्र भगवान ने कहा कि गोवर्धन की पूजा हो रही है मेरी पूजा नहीं हो रही है इंद्र भगवान ने मूसलाधार बारिश का प्रकोप गोकुल वासियों पर ढाहा तब भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पहाड़ को उठाकर वहां जा पूजा कर रहे हैं नगर वासियों की रक्षा की जीवन मे मनुष्य को सही मार्ग पर चलना चाहिए जो नशे का सेवन करने वाले माद मदिरा का सेवन करने वाले पाप के भागीदार होते हैं इसलिए मानव जाति को सही मार्ग पर चलना चाहिए अच्छे उपदेश सुनने चाहिए और अच्छा आचरण विचार कर समाज का कल्याण करना चाहिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय जिला अधिवक्ता संघ कैमूर भभुआ के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय अखिलेश पांडे राहुल पांडे उदय पांडे बब्बन पांडे मनोज कुमार श्रीवास्तव भभुआ के अभिषेक तिवारी उर्फ ट्विंकल मछलियों के अवनीश पांडे सिलौटा के राजेश सिंह कथा सुनाने आए ग्रामीण वासी महिला पुरुष एवं आसपास के श्रोतागण उपस्थित थे.