पकड़ा गया बाइक चोर देवेन्द्र
जसवन्तनगर।थाना पुलिस ने मॉर्डन तहसील के सामने कचौरा बाईपास से एक शातिर चोर को चोरी की बाइक और तमंचे सहित गिरफ्तार किया उसने यह बाइक आगरा से एक माह पूर्व चोरी की थी.
बताते हैं कि कस्बा इंचार्ज इमरान फरीद गुरुवार की सुबह कचौरा बाईपास पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान कचौरा घाट की तरफ से एक बाइक सवार तेज रफ्तार से बाइक लेकर आता दिखाई दिया उसे रुकने के लिए इशारा किया तो वह युवक तेज गति से बाइक लेकर हाईवे की तरफ भागने लगा घेरा बंदी कर उसका पीछा करके उसको धर दबोचा पकड़ने के बाद जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेन्द्र कुमार उर्फ दीवान पुत्र मनोज कुमार नगला गुदे थाना कुदर कोट जिला औरेया का रहने वाला बतायाऔर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जामा तलासी में जेब से315बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि पकड़े गए
युवक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि यह बाइक मैने गंगा राम नर्सिंग होम से13मई 2024को चुराई थी बाइक चोरी का मुक़्क़दमा17मई2024को थाना एत्माद्दौला जिला आगरा में दर्ज कराया गया था यह बाइक कुलदीप पुत्र बनी सिंह गढ़ी महाराज खंदौली आगरा के रहने वाले के नाम दर्ज है वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए गंगा राम हॉस्पिटल आया था तब यह बाइक चोरी हुई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पुलिस उसका आपराधिक इतिहास और खंगाल रही है।