भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर राजमहल से मानिकचक गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल बनाने की मांग की।
साहिबगंज:-मोदी 3.0 मंत्रिमंडल मे शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव,साहिबगंज भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल एवं राजमहल भाजपा के युवा नेता पंकज घोष ने मिलकर उन्हें बुके एवं अंग वस्त्र देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।साथ ही साथ राजमहल की वर्षों पुरानी चिर परिचित मांग राजमहल झारखंड से मानिकचक पश्चिम बंगाल के बीच गंगा नदी पर रेल सह-सड़क पुल निर्माण को लेकर मांग पत्र सौपा।श्री यादव ने बताया झारखंड में एक ही जिला साहिबगंज से गंगा होकर गुजरती है एवं राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों के लिए यह अत्यंत आवश्यक पूल होगा,यह पुल बन जाने से संथाल परगना के लोगों का विकास होगा।भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने बताया कि उपेक्षा का शिकार राजमहल में पुल बन जाने से यहां के लोगों का समुचित विकास होगा।राजमहल भाजपा के युवा नेता पंकज घोष ने बताया कि यह पुल बन जाने से आर्थिक समृद्धि का द्वार खुलेगा यहां के लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा,मेडिकल सुविधा के साथ राजमहल में चौमुखी विकास होगा।वही मंत्री नितिन गडकरी ने आश्वस्त किया कि झारखंड में सिर्फ एकमात्र पुल बचा है वह हमारी नजरों में है।