Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा:पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़।

 संवाददाता:एमएस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270


इटावा में पुलिस और तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। तीन बदमाशों के पैरो में गोली लगी है। घायल बदमाश मैनपुरी और कन्नौज जिले के रहने वाले हैं। इटावा में आकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर बसरेहर और चौबिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ चौबिया इलाके के राहिन नहर पुल के पास हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मुठभेड़ में घायल होने वाले दो बदमाश मैनपुरी जिले के किशनी इलाके के और एक कन्नौज इलाके के सौरिख का रहने वाला है।

पुलिस का आरोप है कि इन तीनों बदमाशों ने बसरेहर और चौबिया इलाके में बीते शुक्रवार को एक राहगीर से मोबाइल, नकदी, सोने की अंगूठियां लूटी थी और इसके अलावा कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

गिरफ्तार करने का किया था प्रयास


पुलिस इन लुटेरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर आज तड़के चौबिया और बसरेहर पुलिस ने घेराबंदी के बाद राहिन नहर पुल के पास इन लुटेरों को गिरफ्तार करने की कोशिश की। जिस पर लुटेरों की ओर से पुलिस टीम पर गोलियां चलाई गई।

दो मैनपुरी, एक बदमाश कन्नौज का

आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों से तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस मुठभेड़ में गुलशन पुत्र जयपाल निवासी बिजनौर थाना सौरिख जिला कन्नौज, सुघल बाबू पुत्र अनिल कुमार निवासी हरिहरपुर किशनी जिला मैनपुरी और जितेंद ऊर्फ जीतू निवासी घुमरिया थाना किशनी जिला मैनपुरी पुलिस की गोली लगने घायल हुए हैं।

ये हुई बरामदगी

तीनों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, 315 बोर के तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और तीन खाली खोके के अलावा लूटे गए, तीन मोबाइल, दो सोने की अंगूठी, 5 हजार रुपए बरामद किए गए है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया- पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए लुटेरे शातिर हैं। इन सभी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन मामले इटावा और इटावा के आसपास के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। मुठभेड़ की सूचना के बाद मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया है। मुठभेड़ स्थल पर फोटोग्राफी के बाद कई सबूत भी एकत्रित किए गए हैं।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe