संवाददाता:नरेंद्र अग्रवाल
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरुआ सागर द्वारा योग कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी दीदियों, अधिशाषि अधिकारी सर्वेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला बहन,नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि अमरसिंहकुशवाहा के द्वारा दीप प्रज्वलं कर किया गया l
इसी के साथ ब्रह्माकुमारीज नमस्ते प्रोजेक्ट का हुआ शानदार शुभारंभ जिसके अंतर्गत सभी को प्रकृति सहित एक दूसरे का सम्मान, अभिवादन करना सिखाया गया l सम्मान देना ही सम्मान लेना है, यही हमारी संस्कृति और पहचान है l सभी को राजयोगिनि कविता दीदी जी के द्वारा मन और तन से संबंधित विभिन्न प्रकार के आसन एवं एक्विटी द्वारा स्वस्थ रहने की कला सिखाई गयी l बरुआ सागर केंद्र प्रभारी उमा दीदी जी ने कहा जीने की अगर कोई सबसे सही जड़ी बूटी है, तो वो योग है l न० पा ० अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा जी ने कहा शांति की प्राप्ति का आधार है अच्छा स्वास्थ्य, अच्छे स्वास्थ्य का आधार है योग जो ये ब्रह्माकुमारी बहने हमे सिखाती
है ।
इस कार्यक्रम में पार्षद विजय दुबे,पार्षद संतोष कुमार,पार्षद कमलेश साहू,विनोद कुमार चतुर्वेदी,पार्षद प्यारे लाल, रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल,दसरथ रजक, इंजी गौरव कुशवाहा,शिवम अग्रवाल,रमेश रजक,हरीराम साहू, बीके आरती,संगीता अग्रवाल,सतेंद्र कुमार त्रिपाठी,बंधु साहू,प्रकाश साहू,संजीव,भाई हरनारायण भाई, प्रदीप भाई,लक्ष्मी प्रसाद भाई, राजनारायण भाई, सियाराम झा,सत्यनारायण राय,किरण मम्मी अनेकानेक नगर के गणमान्य भाई बहने सम्मिलित रहे l