संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606
अंकित शाक्य को आईआईटी कानपुर में पहली काउंसलिंग में मिला प्रवेश
सिद्धार्थ महाविद्यालय परिवार का है सदस्य
जसवंतनगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के 2023 के इंटरमीडिएट टॉपर और सिद्धार्थ महाविद्यालय के प्रबंधन परिवार के सदस्य अंकित शाक्य ने जेई एडवांस्ड परीक्षा में सुपर रेंक हासिल करते हुए आई आई टी कानपुर की पहली काउंसलिंग में ही प्रवेश पा लिया है और नगर का नाम गौरवान्वित किया है। अंकित शाक्य 18 वर्ष ने 2023 में डीपीएस इटावा में टॉप किया था। जेई में उसकी 2061 रेंक आई है। पहली काउंसलिंग में ही आईआईटी कानपुर में प्रवेश मिलने के बाद उसको अगली होने वाली काउंसलिंग के बाद उसके मनपसंद की ट्रेड मिल जायेगी। बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के रूप में कार्यरत अंकित शाक्य के पिता जवाहरलाल शाक्य ने अपने बेटे की उपलब्धि के लिए अपने पिता डॉक्टर कन्हैयालाल शाक्य और बड़े भाई डॉक्टर सूरज सिंह शाक्य द्वारा शुरू से ही अंकित शाक्य को प्रेरित किया जाना बताया है। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डॉक्टर विवेक यादव, डीपीएस इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह, भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर श्याम मोहन गुप्ता, गणेश यादव आदि ने बधाई दी हैं।