संवाददाता:जेएन द्विवेदी
*डीआईजी एवं एसपी की उपस्थिति में पुलिस समर कैंप का हुआ समापन।।*
*प्रतिभागियों द्वारा खेल, मलखंब, जूडो कराटे सहित पेंटिंग, सांस्कृतिक नृत्य, संगीत व अन्य कलाकृति प्रस्तुत कर किया प्रदर्शन।।*
*प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर किया गया प्रोत्साहित।।*
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर छतरपुर जिले में पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप का आयोजन दिनांक 15 मई 2024 से खेलकूद, शिक्षा, संगीत, सांस्कृतिक नृत्य, के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों जैसे मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों एवं विशेषज्ञों द्वारा करवाया गया।
खेलकूदो में जैसे राजकीय खेल मलखंब, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तैराकी शूटिंग एवं लॉन टेनिस तथा अन्य क्रियाकलापों जैसे रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी सांस्कृतिक नृत्य, अन्यकलाकृतियां हेतु भी प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट, जूडो कराटे का भी प्रशिक्षण करवाया जा रहा था। इस समर कैंप में पुलिस परिवार के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
*कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 15 मई 2024 को किया गया था। एवं शिविर का समापन आज पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून को हुआ।* आयोजित समर कैंप में सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा खेलकूद, अध्ययन एवं अन्य क्रियाकलापों में प्रशिक्षण से प्राप्त शिक्षा को सांस्कृतिक नृत्य, संगीत, खेलकूद, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, सिलाई कढ़ाई एवं अन्य क्रियाकलापो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
*पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रदर्शन को सराहा गया एवं प्रोत्साहित कर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार भी वितरित किए गए।
*
समर कैंप में रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा द्वारा सम्मिलित पुलिस परिवार के बच्चों, प्रतिभागियों के आवागमन हेतु उनके आवासीय परिसर से प्रशिक्षण स्थल पुलिस लाइन तक वाहनों की व्यवस्था, संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिभागियों के आहार हेतु पौष्टिक आहार जैसे अंकुरित चने, सोयाबीन, मूंग एवं विभिन्न प्रकार के आवश्यक पौष्टिक आहार की व्यवस्था के साथ-साथ प्राथमिक उपचार किट, चिकित्सा संसाधन एवं ग्रीष्म मौसम को दृष्टिगत रखते हुए ग्लूकोज, नींबू पानी पुदीना की भी व्यवस्था कराई गई। तैराकी, मार्शल आर्ट सहित अन्य क्रियाकलापों में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया।
समर कैंप में अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण कर उनके महत्व, उपयोगिता व संरक्षण के विषय में चर्चा कर प्रेरित किया गया। साथ ही पक्षियों एवं नन्हे जानवरों हेतु पेयजल व आहार की भी व्यवस्था कराई गई।।