संवाददाता: एम.एस. वर्मा, मनोज कुमार
इटावा /जसवंतनगर: कानून/सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी तथा सुदृढ़ बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में शुक्रवार शाम को प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर के बाजार,छिमारा रोड, बस स्टैंड चौराहे से हाईवे की दोनों सर्विस रोड पर पैदल गस्ती भ्रमण किया।इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग करते हुए आम लोगों, दुकानदारों से सीधा संवाद कर उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों से कहा कि आप लोग अपनी जद में रहे अतिक्रमण न करें सड़के खुली रहेगी तो आप लोगों के साथ ही राहगीरों और आम जनमानस को सुगमता रहेगी।जाम से निजात मिलेगी नगर आपका है सभी लोगों की जिम्मेदारी है।कानून की दृष्टिकोण से अगर कोई समस्या है तो समस्या निदान के लिए हम आपके साथ खड़े हैं।करीब दो सैकड़ा से ज्यादा अतिक्रमण करते पाए गए दुकानदारों, ठेले बालों को चेतावनी देते हुए चालान काटे गए साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया।छिमारा रोड पर एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को यातायात नियमों के पालन की नसीहत देकर चालान किया गया।पैदल गश्त के दौरान सिटी इंचार्ज इमरान फरीद संत कुमार कुंतल, उoनिo जितेंद्र कुमार, उoनिओ कपिल भारती साथ रहे।