Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

अलीगढ़:अलीगढ में युवक को चोर समझ कर पीट-पीटकर हत्या,पुलिस पर पथराव।

 Ttn व्यूरो 



अलीगढ में युवक को चोर समझ कर पीट-पीटकर हत्या,पुलिस पर पथराव

 भीड़ ने चोर समझ कर पकड़ा था, इलाके में तनाव,800 दुकान बंद 

अलीगढ़ में हत्यारो की गिरफ्तारी को लगाया जाम, सासनी गेट चौराहे पर शव रखकर किया हंगामा, युवक के घर के बाहर दौड़ा कर मारी थी गोली


अलीगढ़ में भीड़ ने मंगलवार रात 10 बजे एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला। युवक की मौत पर परिवार और मोहल्ले के लोगों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और हंगामा किया। पुलिस ने मामला बढ़ता देख 10 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया, तब लोग शांत हुए। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। मामला मंगलवार रात 1 बजे गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा इलाके का है।


पिटाई का वीडियो भी सामने आया, जिसमें लोग मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब (35) नाम के युवक पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। फरीद रंगरेजान मोहल्ले का रहने वाला था। उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।


घटना के बाद बुधवार को इलाके में तनाव फैल गया है। गिरफ्तारी के विरोध में रेलवे रोड, मामू भांजा क्षेत्र में 800 कारोबारियों ने दुकानें बंद कर दी और धरने पर बैठ गए। व्यापारियों के समर्थन में शहर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व मेयर शकुंतला भारती समेत कई नेता ​​​​​​पहुंचे। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है।

घर से बाहर निकलते दिखा फरीद

मामू भांजा इलाके में रहने वाले कपड़ा कारोबारी के बेटे रोहित से मिलने उसका दोस्त मंगलवार रात आया था। चाय-नाश्ते के बाद जब वो वापस लौटने लगा, तो अंदर से फरीद बाहर की तरफ जाता दिखा।

रोहित और उसके दोस्त ने शोर मचाया। फरीद भागा, लेकिन लड़खड़ाकर गिर गया। शोर सुनकर रोहित के परिवार और आसपास के लोग भी आ गए। फरीद को चोरी के शक में पीटना शुरू कर दिया। उसे सड़क पर घसीट-घसीटकर लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

फरीद की मौत की खबर जैसे ही शहर में फैली तो उसके परिवार और मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने मॉब लिंचिंग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर फोर्स भी मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को समझाना शुरू किया। लेकिन, लोग शांत नहीं हुए।

सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन


नाराज लोगों ने फरीद के शव को सड़क पर रखकर विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मौके पर तीन थानों की फोर्स बुला ली गई।


सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, विधायक प्रत्याशी अज्जू इश्हाक, बसपा के मेयर प्रत्याशी रहे सलमान शाहिद समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया।

पुलिस अधिकारियों ने रात करीब 3 बजे उन्हें समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

सपा नेता ने कहा- गोलियां चल जाएंगी


सपा नेता अज्जू इश्हाक ने कहा है कि अगर नामजद सातों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गोलियां चल जाएंगी। शव को दफन भी नहीं किया जाएगा।


उधर, बजरंग बल के संयोजक और हिंदूवादी नेता गौरव शर्मा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी चोरों का संरक्षण कर रही है। शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं। ध्यान रखें कि प्रदेश में योगी की सरकार है और उनका बुलडोजर पहले भी चला था और अब भी चलेगा।

4 गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 


एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक ने बताया- हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में शामिल 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस हिरासत में होंगे। मामले की जांच जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने पथराव से इनकार किया। कहा कि अब मौके पर शांति है।

इनके खिलाफ मामला दर्ज


पुलिस ने अंकित वार्ष्णेय, चिराग वार्ष्णेय, संजय उर्फ बालाजी वार्ष्णेय, ऋषभ पाठक, अनुज अग्रवाल, मोनू पाठक, पंडित विजयगढ़वाला, कमल बंसल उर्फ चौधरी, डिम्पी अग्रवाल, राहुल अग्रवाल को नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया है।

मेरे भाई के साथ मॉब लिंचिंग हुई है

औरंगजेब के भाई मो जकी पुत्र स्व इनायुत रहीम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा घर सासनी गेट थाना के मोहल्ला रंगरेजान घास की मंडी में है। 18 तारीख की रात करीब 10 बजे की बात है। मेरा भाई फरीद उर्फ औरंगजेब (35) रोटी बनाकर लौट रहा था।

SP सिटी 

जैसे ही वो मोहल्ला मामू-भांजा गली रंगरेजान पहुंचा। तभी वहां अंकित, चिराग, संजय, ऋषभ, अनुज , मोनू पाठक, पंडित विजगढ़वाला, कमल बंसल उर्फ चौधरी, डिम्पी अंग्रवाल और राहुल समेत 10-12 लोगों ने उसे घेर लिया। सभी उसके साथ लाठी- हॉकी, डंडे और सरिए से मारपीट की। मेरे भाई के साथ मॉब लिंचिंग की गई। आरोपियों ने मेरे भाई का नाम पूछा, जब इन्हें पता चल गया कि वो मुस्लिम है। तब आरोपियों मेरे भाई को जान से मार दिया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe