संवाददाता:कामता पटेल
आदेगांव- सिवनी जिले के ईमानदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी की ईमानदारी पर भी सरपंच सचिव कर रहे चैलेंज ग्राम पंचायत औरापानी के सरपंच रामस्वरूप सरयाम एवं प्रभारी सचिव अशोक दुबे
भ्रष्टाचार इतना बड़ा की वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों को इनकी शिकायत जिला पंचायत सिवनी में करनी पड़ी जिसकी विधिवत जनपद पंचायत लखनादौन के सीईओ के के
रैकवार द्वारा शिकायत की जांच की गई और बड़ी ही इमानदारी से इन भ्रष्टाचारियों की जांच की गई जांचकर दिनांक 03/10/23 को जिला पंचायत सीईओ श्रीमान नवजीवन पवार के समक्ष 23 लाख 08 हजार 940 रुपये की आर्थिक हानि की रिपोर्ट पेश की गई जिसकी सरपंच सचिव के विरुद्ध न्यायालय जिला पंचायत सिवनी में दिनांक 21/10/23 को विधिवत मामला पंजीबद्ध किया गया है जिसकी न्यायालय जिला पंचायत सिवनी में सरपंच सचिव को पेशी भी दी जा रही है
और बाकायदा सचिव अशोक दुबे पेशी में भी जा रहे हैं आखिर कब तक चलेगा इन पेशियों का दौर सरपंच रामस्वरूप सरयाम एवं सचिव अशोक दुबे आज भी इसी ग्राम पंचायत में धड़ल्ले से फर्जी भुगतान कर रहे हैं पूर्व में हुए भ्रष्टाचार का मामला जिला पंचायत सिवनी के न्यायालय में पंजीबद्ध है मगर देखो इन भ्रष्टाचारियों के हौसले देखिए साहब दिन व दिन नए-नए बिल लगाकर फर्जी तरीके से कर रहे शासकीय राशि आहरण इन्हें प्रशासनिक अधिकारियों का नहीं है जरा भी खौफ अगर इनको प्रशासनिक अधिकारियों का डर होता तो फर्जी बिल लगाकर नहीं करते भुगतान मगर ऐसा नहीं है नहीं मालूम किस राजनेता का संरक्षण इनको प्राप्त है जिनके आशीर्वाद से दिन दूने रात चौगने हो रहे धड़ल्ले से फर्जी भुगतान अगर इन भ्रष्टाचारियों पर लगाम नहीं लगाई गई तो और भी होंगे आये दिन फर्जी भुगतान क्या मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी सी ई ओ नवजीवन पवार लेंगे मामले में संज्ञान या होता रहेगा भ्रष्टाचार