Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

जसवंतनगर:वैद्य सरनाम सिंह पुजारी पंचतत्व में हुये विलीन, नवजात शिशुओ का करते थे उपचार।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा 

 मनोज कुमार 



वैद्य सरनाम सिंह पुजारी पंचतत्व में हुये विलीन, नवजात शिशुओ का करते थे उपचार

अंतिम दर्शन को उमडे लोग, नम आंखो से दी विदाई


जसवंतनगर।पांच दशको से नवजात शिशुओ को होने वाले रोगो का औषधी एवं जडी बूटियो से सफल उपचार करने वाले वैद्य सरनाम सिंह पुजारी का बुधवार तडके निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र तथा आसपास जनपदो से लोग अंतिम दर्शन के लिये पहुंचे जिन्होने नम आंखो से उन्हे अंतिम विदाई दी। वैद्य सरनाम सिंह पुजारी मूल रूप से नगला कैशो के रहने वाले थे जो पिछले पांच दशको से जमुनाबाग पर आवास बनाकर निवास करते थे। वैद्य जी की माॅ सरवती देवी नवजात शिशुओ को होने वाले रोगो का उपचार कई दशको तक करती रही जिसमे वैद्य सरनाम सिंह ने उनका सहयोग एवं सेवा करते हुये विधि को बखूवी सीखा। उनके निधन के बाद सरनाम सिंह ने माॅ के द्वारा सिखायी गयी उपचार विधि द्वारा नवजात शिशुओ को उपचार प्रारंम्भ किया जिसमे उनकी बडी सफलता हासिल हुई। रोजाना सुबह से लेकर शाम तक सैकडो की संख्या में नवजात शिशुओ का निःशुल्क उपचार करते चले आ रहे थे। जमुनाबाग का उन्होने एक अलग पहचान दिलायी जिसे भुलाया नही जा सकता। समूचे क्षेत्र के अलावा मैनपुरी, फिरोजावाद, औरेया, एटा, आगरा, अलीगढ, भिण्ड आदि जनपदो से लोग अपने नवजात शिशुओ का उपचार कराने आते थे। बुधवार तडके हद्रयगति रूकने के कारण उनका निधन हो गया। आसपास के रहने वाले असहाय, गरीबो, जरूरतमंदो की मदद करना उनकी दिन चर्या में शुमार था उन्होने सादगी, सरलता से अपने व्यक्ति तत्व की पहचान बनायी। बुधवार को उनके अंितम दर्शन के लिये हजारो की संख्या में लोग पहुंचे जिन्होने उन्हे अंतिम विदाई दी। वैद्य जी की इकलौते पुत्र अवधेश फौजी ने उन्हे मुखाग्नि दी।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe