संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
फ़ाइल फोटो
हीट वेव से बालिका की मौत
*खेलते खेलते अचानक हुई तबीयत खराब
जसवंतनगर।प्रचंड पड़ रही गर्मी पर कयास लगाये जा रहे थे कि नौतपा खत्म होने के बाद भीषण गर्मी से कुछ निजात मिलेगी किंतु भीषण गर्मी और लू के तेवर कतई कम नहीं हो रहे हैं जिससे आम जन जीवन अस्त व्यस्त है।गर्मी बर्दाश्त न होने पर लोग बीमार पड़ अस्पताल का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव में एक बालिका की गर्मी और हीट वेव से हुई तबीयत खराब के कारण मौत हो गई।
भीषण गर्मी के प्रकोप से मंगलवार को ग्राम हरकुपुरा के निवासी शंकर सिंह पुत्र नवाब सिंह प्रजापति की बेटी सोनाली उम्र लगभग 10 वर्ष की गर्मी,तेज बुखार और पेट दर्द के कारण मौत हो गई।फफक फफक कर रो रहे मृतका के पिता शंकर सिंह ने बताया कि मेरी बेटी पूर्णतय: स्वस्थ थी.और दिन में बच्चों के साथ खेल रही थी।
शाम को जब मैं दूसरों के खेत से काम करके आया तो बेटी अस्वस्थ होकर चारपाई पर लेटी थी.मेरे पूछने पर उसने पेट में दर्द और बुखार बताया तो मैंने देखा तो उसको बहुत तेज बुखार था.तुरंत ही मै अन्य परिजनों के साथ बाइक से बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले भागा जहां डॉक्टरों ने उसको देखा तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।यह सुन मेरे पैर के नीचे जमीन खिसक गई। मौत की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और देखने वालों का ताता लग गया। हर कोई हैरान परेशान था ऐसे कैसे हो सकता है एक स्वस्थ बच्ची की खेलते खेलते मौत कैसे हो सकती है। बताया गया है कि मृतका बेटी जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकुपुरा में कक्षा 6 की छात्रा थी और पढ़ने में मेधावी थी.उसके पिता मेहनत मजदूरी करके उसको पढ़ा रहे थे। ज्ञातव्य हो कि एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र की ही रायनगर निवासिनी मालती देवी और नगला बाके निवासी महाराज सिंह की हीट वेव से मौत हो गई थी। हीट वेव से क्षेत्र में अब तक कुल तीन मौते हो चुकी हैं।मृतका के पिता
शाम को जब मैं दूसरों के खेत से काम करके आया तो बेटी अस्वस्थ होकर चारपाई पर लेटी थी.मेरे पूछने पर उसने पेट में दर्द और बुखार बताया तो मैंने देखा तो उसको बहुत तेज बुखार था.तुरंत ही मै अन्य परिजनों के साथ बाइक से बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले भागा जहां डॉक्टरों ने उसको देखा तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया।यह सुन मेरे पैर के नीचे जमीन खिसक गई। मौत की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और देखने वालों का ताता लग गया। हर कोई हैरान परेशान था ऐसे कैसे हो सकता है एक स्वस्थ बच्ची की खेलते खेलते मौत कैसे हो सकती है। बताया गया है कि मृतका बेटी जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकुपुरा में कक्षा 6 की छात्रा थी और पढ़ने में मेधावी थी.उसके पिता मेहनत मजदूरी करके उसको पढ़ा रहे थे। ज्ञातव्य हो कि एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र की ही रायनगर निवासिनी मालती देवी और नगला बाके निवासी महाराज सिंह की हीट वेव से मौत हो गई थी। हीट वेव से क्षेत्र में अब तक कुल तीन मौते हो चुकी हैं।मृतका के पिता