संवाददाता: एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606
जसवंतनगर: जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह वर्मा ने थाना सभागार में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनी। डीएम ने निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों पर निस्तारण के लिए टीम बनाकर भेजी जाए।
शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से किया जाए। इस दौरान कुल 8 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित शिकायती पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये गए।
इस दौरान एक पति पत्नी का झगड़ा, दो जमीनी विवाद औऱ एक गुमशुदगी दर्ज कर 4 समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी चार समस्याओं में ग्राम तमेरी के राजेंद्र कुमार के बैनामाशुदा मकान पर विपक्षियों का अवैध कब्जा हटवाना व इसी ग्राम निवासीउर्मिला देवी का भूमि विवाद समस्या, नगला भग निवासी राजेश कुमार के भूमि विवाद में घरेलू हिस्सेदारी में बटवारे की समस्याओं में निस्तारण के लिए टीम गठित कर निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को सौंप दिए।
अधिकारियों ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना जाए तथा उसकी शिकायत का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। शिकायतों को संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाए। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक समयबद्ध पूर्ण निस्तारण करें।
इस दौरान सीओ विवेक जावला, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे, कस्बा इंचार्ज इमरान फरीद, एसएसआई सन्तकुमार कुन्तल समेत नायब तहसीलदार नेहा सचान व राजस्व विभाग के कर्मी आदि मौजूद रहे।