संवाददाता एम.एस वर्मा,इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर 7409103606
"बेयर हाउस से गल्ला लादकर जा रहा था ट्रक"
जसवंतनगर।कैस्त मोहल्ला के पास हाइवे के किनारे सर्विस रोड़ पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल शुक्रवार को गेहू व चावल से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। धुंआ निकलता देख ड्राईवर ने कूदकर जान बचाई। राहगीरों व आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
विवरण के अनुसार ट्रक ड्राइवर हीरा सिंह ने बताया है कि अचानक ट्रक के केबिन वाले हिस्से में लगी आग से सीट और वायरिंग जल गई। वह ट्रक को सराय भूपत के पास वेअर हाउस से गेहूं और चावल की बोरी भरकर जसवंतनगर में नेशनल हाईवे पर स्थित वेअरहाउस लेकर आ रहा था। तभी नेशनल हाईवे की सर्विस रोड़ के किनारे केस्थ मोहल्ले में स्थित ग्रामीण बिजली घर के ठीक सामने हादसा हो गया। आग लगने के बाद धुंआ निकलने पर यहां लोग देखकर राहगीरों समेत दुकानदार आदि लोग दौड़ पड़े पानी और मिट्टी से लोगों ने फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंचने से पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पा लिया।
ट्रक में वायरिंग जलने से हादसा हुआ है। ट्रक में लदा हुआ गेंहू चावल सुरक्षित है।
फोटो:- ट्रक में आग लगने के बाद धुआं निकलता हुआ।