Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे‎ विधायक प्रो मरांडी


पाकुड़िया झारखंड

अर्जून मुर्मू मंडल प्रभारी झारखंड



पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र के बनियापसार पंचायत के पगला स्पोर्टिंग क्लब कसाईपहाड़ (विशनपुर) द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक *प्रो.स्टीफन मरांडी* जी शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाघाटन विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने फीता काटकर किया। विधायक प्रो. मरांडी ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने आये प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।



 कुश्ती प्रतियोगिता मे कुल सौलह टीमों ने हिस्सा‎ लिया। कुश्ती का फाइनल विजेता को विधायक ने नगद दस हजार राशि और उपविजेता को नगद पाँच हजार राशि और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। विजेता बाबन यादव साहेबगंज, उप विजेता कान्दन टुडू विशनपुर ने प्राप्त की। प्रतियोगिता के दौरान मैदान में उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक प्रो.मरांडी ने कहा की अभी कल ही हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिला ये बहुत ही खुशी की बात है कि सत्य की जीत हुई । पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कार्यकाल में झारखंड प्रदेश को एक नई उचाँईयों में ले जाने का कार्य कर रहे थे। यही बात केन्द्र सरकार को हजम नही हुआ और झुठा इल्जाम लगाकर जाँच ऐजेंसी का का सहारा लेकर हेमंत सोरेन को जेल में डालने का कार्य किया लेकिन न्यायपालिका पर हम सबको भरोसा था और आज सत्य की जीत हुई। आज चंपाई सोरेन की सरकार भी बहुत से जनहित के कार्य कर रहे है जैसे 200 युनिट तक बिजली फ्री, 25 से 49 साल तक के महिलाओं‎ को प्रोत्साहन‎ राशि, सहित बहुत सारे योजना अभी झारखंड मे चल रही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,सचिव मइनुद्दीन अंसारी,पंचायत की मुखिया सलोनी बेसरा,नरेश हाँसदा सहित अन्य कार्यकर्ता व हजारों समर्थक मौजूद थे।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe