लोक सभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके है. बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. मगर एन डी ए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. आज सुबह मोदी केबिनेट की आखिरी बैठक हुई इस बैठक में 17 वी लोक सभा भंग करने का फैसला लिया गया सात जून को एन डी ए की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जायेगा. इसके बाद पीएम मोदी का सम्बोधन होगा. इसके बाद पीएम मोदी एनडीए सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति से मिलेंगे. और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.अगले दिन 8 जून को शपथ ग्रहण होगा.
प्रधानमंत्री पद का स्तीफ़ा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. और नई मन्त्रीपरिषद गठन होने तक इस पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.