Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बलरामपुर:बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाले वाहनों विशेष कैंप लगाकर सवारी गाड़ियों का किया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान।

 संबाददाता: दयाशंकर यादव 


 

*बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाले वाहनों विशेष कैंप लगाकर सवारी गाड़ियों का किया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान*

*बलरामपुर*:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री निमेष बरैया के मार्गदर्शन में यातायात एवं परिवहन विभाग कि टीम द्वारा सामजस्य स्थापित कर यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम के के साथ दिनांक 

20. 06. 2024 से 22.06. 2024 तक बलरामपुर जिले मुख्यालय से होकर आने-जाने वाली यात्री सवारी गाड़ियों का न्यू बस स्टैंड बलरामपुर में विशेष कैंप लगाकर वाहनों का परमिट ,इंश्योरेंस ,फिटनेस ,सर्टिफिकेट प्रदूषण सर्टिफिकेट ,स्पीड गवर्नर सर्टिफिकेट, रेडियम स्टीकर, सीसीटीवी कैमरा ,हेडलाइट हॉर्न एवं अन्य प्रकार के मानकों का यातायात बलरामपुर व परिवहन विभाग बलरामपुर के द्वारा निरीक्षण किया जाना है ।


जिसका शेड्यूल 

दिनांक 20.06.24 को प्रातः 06:00 से दोपहर 12:00 बजे तक 

दिनांक 21.06.24 को दोपहर 12:00 से रात्रि 09:00 बजे तक एवं 

दिनांक 22.06.24 को रात्रि 09:00 से सुबह 06:00 बजे तक यात्री परिवहन वाहनों का चेकिंग किया जाना है ।

इसी तारतम्य में आज नया बस स्टैंड के पास कैम्प लगाकर यात्री बसों , वाहनों का फिटनेस का चेक किया गया । जिसने कुल 30 बसों का फिटनेस चेक किया गया जिसमें से 05 बस में दस्तावेज अधूरा पाये जाने पर कुल 14300/- रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया ।।


उक्त अभियान में ज़िला परिवहन अधिकारी श्री यशवंत यदु और स्टाफ तथा यातायात प्रभारी श्री विमलेश कुमार देवांगन साथी स्टाफ ASI अनिल दुबे पर प्र आ बूटन सिंह एवं अन्य उपस्थित रहें।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe