संवाददता: एमएस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606
नवागत प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने संभाला चार्ज,पूर्व निरीक्षक को दी गई विदाई
जसवंतनगर।नगर कोतवाली में रविवार को नवागत प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कियाl तत्पश्चात सभी रजिस्टर चेक कर समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त कर कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता किसी फरियादी की समस्या को सुनकर तुरंत उचित निराकरण करना हैl
हमारा बर्ताव ऐसा होना चाहिए कि जनता हमें कानून की दृष्टिकोण से समस्या बताने में मित्र समझे ना कि पुलिस,साथ ही आगाह किया कि शासन की मंशा अनुसार अपराधियों की शहर में कोई जगह नहीं होगीlकानून तोड़ने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगीl
वहीँ चार्ज ग्रहण के साथ पूर्व निरीक्षक कपिल दुवे का विदाई समारोह भी बड़ी धूमधाम से वर्तमान निरीक्षक के साथ समस्त स्टाफ ने किया।
विदित हो कि नवागत प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह चुनाव पूर्व औरैया जिले से स्थानांतरित होकर इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में क्राइम निरीक्षक के पद पर तैनाती हुए। कुशलता से चुनाव संपन्न कराने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेशानुसार रविवार को यहां की कोतवाली का चार्ज संभाला। थाना इंचार्ज के रूप में औरैया जिले के अलग-अलग थानों में लगभग चार साल रहकर पीड़ितों की मदद कर कानून को मजबूती प्रदान की। झांसी के सीपरी थाने में तैनाती के दौरान सन2011में एक साथ चोरी की 73 मोटरसाइकिलो को मय चोरों के साथ बरामद कर प्रदेश के पुलिस महकमें में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वही एक नाबालिक लड़की के बलात्कार के आरोपी को त्वरित गिरफ्तार कर एक माह के अंदर न्यायालय के द्वारा सजा दिलवाई।