नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
रामगढ़: झालसा रांची के तत्वाधान में, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में आज विशेष लोक अदालत (भूमि और राजस्व मामले) से संबंधित बैठक की गई। इस बैठक का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा श्री आलोक कुमार दुबे ने की। इस बैठक में डी0डी0सी0 रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी रामगढ़, सरकारी वकील रामगढ़, महाप्रबंधक (भूमि एवं राजस्व) सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड दरभंगा हाउस राँची, टाटा बेस्ट बोकारो के अधिकारी, डालसा सचिव अनिल कुमार उपस्थित थे। डालसा अध्यक्ष ने भूमि और राजस्व मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ उससे संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक केस का निपटारा करें। साथ ही यह बताया की विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 29 जून 2024 को की जा रही है। इस विशेष लोक अदालत में भूमि और राजस्व से संबंधित जो मामले न्यायालय तथा अनुमंडल में लंबित है इसका निपटारा इस विशेष लोक अदालत में सुलहनीय तरीके से किया जाएगा। इस बैठक में भूमि और राजस्व के न्यायलयों में लंबित मामले के निष्पादन के लिए अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया ताकि इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक भूमि और राजस्व मामले केस का निष्पादन हो सके।