Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर:निकली कलश यात्रा,श्री भागवत कथा शुरू।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा इटावा ब्यूरो,चीफ सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार जसवंतनगर,7409103606


कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष और बच्चे

निकली कलश यात्रा,श्री भागवत कथा शुरू*

"सप्तधारा कुण्ड से जल भरकर निकली कलश यात्रा"

जसवंतनगर।क्षेत्र के ग्राम नगला तौर में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण किए महिलाओ का उत्साह देखते ही बनता था। कलश यात्रा क्षेत्र की परिक्रमा कर भागवत कथा स्थल ठाकुर जी मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई।


भागवताचार्य व्यास श्री अशोक मिश्रा जी महाराज ने पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। यह कलश यात्रा ठाकुर जी मंदिर से निकल कर सप्तधारा कुंड से कलशों में जल भरने के बाद ग्राम नगला तौर में स्थित मंदिरों पर भ्रमण करती हुई गाँव में ठाकुर जी मंदिर पर पहुँची जहाँ भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया।


पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण किया कलश यात्रा में महिलाएं भक्ति में इतनी भाव विभोर हो गई कि अपने को भगवान श्री कृष्ण की दासी समझकर नृत्य करने लगीं।

इसके बाद कन्नौज से पधारे आचार्य अशोक मिश्रा महाराज जी ने श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआतकी कथा का समय सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।

इस कलश यात्रा में परीक्षित बसंती देवी व मानिक चन्द्र के अलावा यज्ञाचार्य पण्डित सर्वेश शास्त्री के साथ कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।कथा14जून शुक्रवार से प्रारंभ हो कर20जून को कथा पूर्ण होगी और21जून शुक्रवार 2024को भंडारा के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe