**सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया पौधरोपण*
*आम जनमानस को दिया संदेश पौधे लगाओ भविष्य बचाओ**
आज पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में स्टेशन के पास मन्दिर बड़ौत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया
जिसमे सभी ने बढचढकर हिस्सा लिया और छाव व ऑक्सीजन के पौधों पर विशेष ध्यान दिया गया इस अवसर पर पर्यावरण दिवस के साथ साथ डॉक्टर बबिता खोखर के जन्मदिन के अवसर पर भी डॉ बबिता और सचिन खोखर ने भी पौधरोपण कर संकल्प लिया कि हम लोग पौधा लगाकर उसकी देख रेख वा रखवाली भी करेंगे । इस अवसर पर मीता अरोरा और अनिल अरोरा ने भी पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने को सभी को कहा ताकि सभी जगह हरयाली रहे वहीं अमित जैन वा शिवानी जैन ने कहा कि पर्यावरण को हम तब ही बचा सकते है जब हम इसकी सुरूवात खुद से करे वहीं इस कार्यक्रम में वन्दना गुप्ता विकास गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण के बिना मानव जीवन सम्भव ही नही पर्यावरण को सुरक्षित करना हमारा धर्म है हमे अपने लिए ही पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुदृढ़ कर सकते है यदि पर्यावरण के लिए पेड़ पौधे नही होगे तो सब कुछ खत्म हो जयेगा इसलिए हमे भविष्य के लिए पौधरोपण कर खुद को समाज और देश को बचाये इस अवसर पर जानवी चौधरी, रेणु शर्मा,सुनील सैनी आदि ने पौधे लगाकर सरक्षित करने संकल्प लिया ।