संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
आज जनपद इटावा में अघोषित बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, सांसद समेत पार्टी पदाधिकारी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
पत्रकारों से वार्ता के क्रम में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू जी, सांसद मान o जितेंद्र दोहरे जी, महामंत्री वीरू भदोरिया जी, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य जी, ने बताया कि जनपद के शहरी क्षेत्र व देहात क्षेत्र में मुश्किल से 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि 24 घंटे बिजली दी जाए लेकिन इटावा में केवल 10 से 12 ही घंटे बिजली दी जा रही है।
सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी ने केवल महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन ही सौंपा है आगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर भी उतरेंगे और धारना भी देंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तम सिंह प्रजापति, चच्चू शुक्ला, अनवार हुसैन, आलोक दिक्षित, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले , राजपाल यादव जी, शहर अध्यक्ष अब्दुल अंसारी, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग राकेश यादव,लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष किशन यादव, यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल, दीपी सिंह, प्रवीन कुशवाहा, सफी अहमद बालक, देवेंद्र भदौरिया, शेखर राजपूत, मोनू अग्निहोत्री, अतुल वर्मा, जैनुल आब्दीन, अमित शंखबार, सर्वेश जोशी , अभिनय यादव, अंकुर यादव, रोहित जाटव आदि पदाधिकारी शामिल हुए.