संवाददाता: एम.एस वर्मा इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
जनपद इटावा
आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों,मौलवियों, पुजारियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई।
आज दिनांक 13.06.2024 को जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय द्वारा आगामी बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में जनपद के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों, पुजारियों एवं धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमें सभी को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील करते हुए उपस्थित सभी से वार्तालाप कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।
_*महोदय द्वारा सडक पर नमाज ना पढ़ने एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान ना देनें तथा बिना पुष्टि किये किसी खबर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अग्रसारित ना करने आदि हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।*_
इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बाइट एसएसपी इटावा