Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

छतरपुर/मप्र:पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने छतरपुर नगर के नया मुहल्ला में किया जनसंवाद।

 संवाददाता:जेएन द्विवेदी


पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा जिले के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर आम जनमानस में भयमुक्त परिवेश के एहसास हेतु जन संवाद किया जा रहा है।। क्षेत्र में होने वाली गैर कानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण व आम जनमानस की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।।


इसी क्रम में नया मुहल्ले चौराहे के पास गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया। 

जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों से परिचय के साथ क्षेत्र की गतिविधियों व समस्याओं पर भी चर्चा की गई।।

अवैध शराब, जुआ, सट्टा माफियाओं पर सख्त कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया। 

आज की युवा पीड़ी अवैध कार्यों में संलिप्त होती दिखाई दे रही है। बच्चों को बुरे कामों से रोकना परिवार की जिम्मेदारी है। अगर गली मुहल्ले में कोई भी अवैध गतिविधि होती है, कोई भी गुण्डा बदमाश किसी को परेशान करता है तो इसकी जानकारी थाने में दे। पुलिस अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगी। 


जनसंवाद का उद्देश्य यही है कि क्षेत्र में माहौल अच्छा बना रहे। रात में भी निकलते समय लोग भयभीत न हों। 

निगरानी गुंडा बदमाशों एवं आदतन अपराधियों पर निरंतर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

युवा पीढ़ी नशे की लत के कारण बिगड़ रही है, अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की संगत में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाने व कार्यालय में दें। स्वयं कोई निर्णय न ले। उनके विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। 

इस दौरान आम जनता के सवाल के जवाब भी पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने दिए। उन्होंने कहा कि हमें मिल जुलकर अपराधों को खत्म करना है। ये तभी हो सकता है जब हम और आप एक दूसरे का सहयोग करें पुलिस आपके साथ है। 

आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सीएसपी अमन मिश्रा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर एवं जनप्रतिनिधि तथा नगर वासी उपस्थित रहे।।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe