Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

फतेपुर:ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के पीड़ितों ने बैठक कर सरकार द्वारा भुगतान न कराए जाने पर प्रदर्शन करने की बनाई रणनीति।

 संवाददाता:सुनील कुमार 


आज फतेहपुर जिले के सिविल लाइन स्थित रामा श्यामा मैरिज हॉल में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार के सैकड़ो पीड़ित एकत्रित होकर बैठक करते हुए संगठन के अध्यक्ष सूरज दिन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में चिट फंड कंपनियों जैसे सहारा, पीएसीएल, टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड, आदि का भुगतान करने की योजना बनाई गई थी जिसमें भारत सरकार द्वारा एक बनाया गया कानून बी यू डी एस एक्ट 2019 अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 के तहत जिले जिले में अपर जिला अधिकारी के यहां भुगतान के आवेदन जमा कराए गए थे


। संगठन के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन भी कई बार दिया गया तथा प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को भी सैकड़ो ज्ञापन दिए गए लेकिन उक्त कानून के तहत किसी भी निवेशक का भुगतान नहीं किया गया ऐसी स्थिति में फतेहपुर जिले के निवेशक एकजुट होकर एक रणनीति बनाई और आने वाले कुछ दिनों बाद सत्याग्रह आंदोलन अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू करने की बात करते हुए सरकार को आगाह किया

की इस आंदोलन में जो भी अव्यवस्थाएं पैदा होगी उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन के ऊपर जिम्मेदारी छोड़ने की बात कहते दोषी करार दिया ।

वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज दिन विश्वकर्मा ने बताया कि अगर समय रहते सरकार निवेदक के पैसे को वापस नहीं किया तो एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी इस बैठक में जिले भर से कई सैकड़ा निवेशक समलित हुए ।

वही इस कार्यक्रम में रामशरण दास, राकेश कुमार साहू, राजकुमार गुप्ता, हरिओम प्रजापति, रामदेव सिंह परिहार, सतीश कुमार विश्वकर्मा, कार्यक्रम प्रभारी अमृतलाल, दयाराम, मातादीन पाल, विनोद कुमार सोनकर, प्रेम कुमार, एवं प्रदेश सचिव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe