संवाददाता:एम.एस वर्मा,इटावा व्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी
मनोज कुमार जसवंतनगर
*खबर का असर*
*अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन व डंपर पुलिस ने पकड़ा*
जसवन्तनगर।क्षेत्र में लंबे समय से खनन माफियाओं के इशारे पर अवैध खनन का कार्य स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से चल रहा था। *आपके अपने TTN न्यूज चैनल पर खबर प्रकाशित होने के बाद* थाना पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शनिवार की रात अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए एक डंपर और जेसीबी मशीन को सीज किया है। तथा चार खनन माफिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
बताते हैं कि बीती रात ग्रामीणों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवैध खनन की सूचना दीगई। तो पुलिस विभाग हरकत में आ गया और भारी संख्या में पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के गाँव भीखन पुर में अवैध खनन माफिया का मिट्टी लदा डंपर ट्रक व मिट्टी खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन पुलिस की पकड़ में आ गई, बताते हैं वहीं खनन में लगे कुछ मजदूर भाग निकले। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस की घेराबंदी नाकेबंदी की भनक मिलते ही अवैध खनन में लगे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अंधेरे का लाभ उठाते हुए खेतों के रास्ते किसी अन्य मार्ग से भाग निकले, वहीं मौके पर एक जेसीबी मशीन व एक डंफर ट्रक अवैध मिट्टी खनन कर निकलते हुए पकड़ में आ गया। प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी पकड़े गए दोनों वाहन मोटर अधिनियम एक्ट के तहत सीज किए गए हैं। अवैध खनन में लिप्त चार लोगों में सुकेश, अमित, कन्हैया, और प्रियांशु के खिलाफ अवैध खनन करने के आरोप गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है अवैध खनन की सूचना रिपोर्ट संबंधित विभाग को दी गई है।
फोटो:-पुलिस के द्वारा पकड़ी गयी जेसीबी व डंफर