संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रॉची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज दिनांक-08.06.2024 को वाहन दुर्घटना दावा मामलों से सबंधित विशेष लोक अदालत एप मासिक लोक अदालत का आयोजन न्याय सदन, बोकारी एवं अनुमंकल न्यायालय तेनुघाट में किया गया।
मोटर दुर्घटना वाद मामलों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत हेतू व्यवहार न्यायालम बोकारो में एक (01) एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में एक (01) बंद का गठन किया गया था। बोकारो में बनाये गये बेच के सदस्य श्री पवन कुमार जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो, एवं श्री राजेश कुमार चौबे LADCS के सदस्य थे। अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में बनाये गये बैच के सदस्य श्री सुर्य मणि त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय तेनुघाट एवं श्री देवदत्त तिवारी पैनल अधिवक्ता थे।
मासिक लोक अदालत हेतू व्यवहार न्यायालय बोकारो में पांच (05) एवं अनुमंडल न्यायालय लेनुघाट में तीन (03) बैंच का गठन किया गया।
इस मोटर दुर्घटना बाद मामलों के विशेष लोक अदालत में कुल 109 यादों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें से कुल-37 यादों का निष्पादन हुआ कुल समझौता राशि-4.67.19.145/- (पार करोड़ राड़सठ लाख चन्नीस हजार एक सी पैतालीस रूपये) हुई एवं मासिक लोक अदालत में कुल 4810 गायों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें से कुल-4334 वादों का निष्पादन हुआ समझौता राशि कुल 1.33.83,126/- हुई।