Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

रामगढ़:व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोंपन किया गया।

 संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार।


रामगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के प्रांगण में वृक्षारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दुबे, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश लॉलर्क दुबे सहित अन्य सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।


इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार दुबे ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण करना हम सभी लोगों का दायित्व है। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधों को लगाना चाहिए।

साथ ही वनों की अनावश्यक कटाई नहीं करनी चाहिए। कहा कि औद्योगिकरण के इस दौर में मनुष्यों ने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचाई है, इसके परिणाम स्वरूप ग्लोबल वार्मिंग का खतरा पूरी पृथ्वी के ऊपर मंडरा रहा है एवं लगातार धरती के तापमान में वृद्धि हो रही है।

जिसका उदाहरण इस वर्ष तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखा गया इससे सभी प्राणियों के साथ-साथ मानव जीवन के ऊपर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है। यदि हम लोग आज भी सचेत नहीं हुए तो इसके काफी गंभीर परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों को उठाना पड़ेगा।

पर्यावरण की सुरक्षा करने से ही हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं। आज वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण इत्यादि विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों से हमारी धरती आहत हो रही है। इस वजह से हम सभी के समक्ष भी जीवन संकट का खतरा उत्पन्न हो चुका है। अतः हम सभी लोगों को अभी से सचेत रहकर पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर तथा उनका संरक्षण करके पृथ्वी के तापमान को संतुलित किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के सचिव अनिल कुमार ने पर्यावरण दिवस की महत्ता तथा उपयोगिता को बताते हुए कहा कि यह पृथ्वी हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया अनुपम उपहार है एवं इसको अनंत काल तक संरक्षित करके रखना हम सभी लोगों का परम कर्तव्य है। कहा कि मनुष्यों की दैनिक उपयोगिताएं एवं आधुनिकीकरण के इस अंधी दौड़ में हम सभी लोगों ने प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ कर रख दिया है, परिणाम स्वरूप हमारी धरती के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। कहा कि यदि हम लोग समय रहते सचेत नहीं हुए तथा इस प्रकृति को संरक्षित रखने की दिशा में पूरे लगन से और सामूहिक रूप से काम नहीं किए तो वह दिन दूर नहीं कि जब इस धरती से अन्य प्राणियों के साथ साथ मानव प्रजाति भी विलुप्त होने के कगार पर आ जाएंगे।

उन्होंने डालसा रामगढ़ के सभी पारा लीगल वॉलिंटियर्स को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में पेड़-पौधों को लगाकर इस महोत्सव को मनाएं, तथा आम लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधों को लगाने एवं उसे सुरक्षित करने हेतु प्रेरित करे।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe