संवाददाता:एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ,सोशल मीडिया प्रभारी,6397329270
सोहावल अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र 54 फैज़ाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी की ऐतिहासिक जीत पर आज समाजवादी पार्टी ज़िला संगठन अयोध्या के पदाधिकारीयों ने सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या से सैफई पहुंचकर नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित किया।।ज़िला संगठन के पदाधिकारी अयोध्या से निकालने के उपरांत सबसे पहले समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचे वहां पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से भेंट कर आशीर्वाद लिया और वहां से सैफई के लिए रवाना हो गए।सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि संगठन पदाधिकारीयों की चुनाव के दौरान मान्यता थी कि यदि फैज़ाबाद लोकसभा अयोध्या से जीत होगी तो हम लोग नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए नेता जी को श्रद्धांजलि देंगे!अयोध्या धाम से सैफई धाम तक की यात्रा में लगभग पांच दर्जन लोग शामिल रहे सबने नेता जी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर नम आंखों के साथ नेताजी अमर रहे का नारा लगाते हुए पुष्प अर्पित किया, अयोध्या की जीत के बाद पूरे देश और विदेश तक भाजपा की हर की चर्चा सोशल मीडिया पर निरंतर देखी जा रही है, सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि अयोध्या की महान जनता ने सपा प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश को संदेश देने का काम किया है कि जनता को बहुत दिनों तक धार्मिक मुद्दों के आधार पर भडटकाया नहीं जा सकता है, एक ओर जहां जनता मंहगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त है वहीं दूसरी ओर जनपद अयोध्या में विकास के नाम पर किसानों की कीमती जमीन को अधिकृत करके उद्योगपतियों को महंगे रेट पर बेचा गया है।पारसनाथ ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जी के कुशल नेतृत्व में नेताजी की विचारधारा को आगे बढ़ते हुए लोकसभा चुनाव में सभी वर्गों को प्रत्याशी के बना कर जहां एक ओर सबको भागीदारी दी वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र की रक्षा एवं संविधान की सुरक्षा के लिए जनता पूरी तरह अखिलेश यादव पर विश्वास किया।।इस यात्रा में ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, औरौनी पासवान, राजेश पटेल, ललित यादव, आकिब खान, अनित शुक्ला, जे०पी०यादव, राम जी पाल, छोटे लाल यादव, कृष्ण कुमार पटेल, बलराम मौर्य, जय सिंह यादव, राशिद जमील, सावेज जाफरी, शाहिद हुसैन रूमी, विद्या भूषण पासी, नरेंद्र यादव अजय, अजय वर्मा राजू, राजेश यादव , गया प्रसाद यादव, रेहान खान, विंध्याचल सिंह, मोहम्मद अली, चौधरी शहर यार, आमिर खान, अनुभव रावत, तरजीत गौड़, राम बहादुर यादव, विपिन यादव, अजीत यादव, जगजीवन पटेल, दिनेश पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, राजकुमार निषाद, संजय चौधरी, पंकज आज़ाद कोरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।