संवाददाता: दयाशंकर यादव
*बलरामपुर 13 जून 2024/* कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री एस. के. प्रसाद के मार्गदर्शन में विकासखण्ड बलरामपुर के कृषि विभाग द्वारा टीम तैयार कर नगर पालिका क्षेत्र बलरामपुर के मुख्य बाजार में निजी खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया गया।
जिसमें दुकानदारों को बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक अधिनियम के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दुकानों के सामने लाइसेंस एवं मूल्य सूची चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.आर. बेक द्वारा दुकानों के पंजी एवं बिल बुक का अवलोकन कर सतत रूप से संधारण करने हेतु कहा गया। निरीक्षण किए गए सभी दुकानदारों को नकली खाद, बीज एवं कीटनाशकों के विक्रय करते हुए पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान बलरामपुर क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री रूबिया भारती, श्री रूबीन तिग्गा, श्री उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्री सत्यभान सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री नवीन चन्द्र दास उपस्थित रहे।