संवाददाता:जेएन द्विवेदी
*👉पुलिस मैदान की अनुपयोगी भूमि पर तैयार कराया गया भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के बराबर 358 पौधों का बाग!!*
छतरपुर जिले में सभी थाना चौकी क्षेत्र में नवीन अपराधिक अधिनियम को जन जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की कार्यवाही की जा रही हैं। जन संवाद, जन चौपाल, पंपलेट वितरण इत्यादि के माध्यम से जन जागरूक किया जा रहा है।
छतरपुर जिले के बिजावर में अनुविभागीय पुलिस कार्यालय एवं थाना परिसर के पास अनुपयोगी रिक्त भूमि पर पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा नवाचार कर पौधारोपण किया।।
नवीन अपराधिक अधिनियम *भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराएं हैं अतः इस रिक्त भूमि में व्यवस्थित रूप से 358 फलदार पौधे लगाकर बगिया तैयार की गयी है।।
एसडीओपी शशांक जैन एवं निरीक्षक जयवंत काकोड़िया द्वारा विशेष रुचि लेकर जन सहयोग से इस बाग को शीघ्र तैयार कराया गया।।
वृक्षारोपण में एकत्रित सभी अधिकारियो एवं क्षेत्र वासियों द्वारा *कानून के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा करने का संकल्प लिया गया।।* पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमजन से भी "एक वृक्ष माँ के नाम" की अपील कर पौधरोपण हेतु प्रेरित किया।।पुलिस के इस नवाचार कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी बिजावर शशांक जैन, थाना प्रभारी बिजावर निरीक्षक जयवंत ककौड़िया अनुभाग के समस्त थाना प्रभारी व जनप्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित रहे।।