संवाददाता:जेएन द्विवेदी
*थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा 56 लीटर अवैध शराब के साथ ई-रिक्शा चालक को किया गिरफ्तार।।*
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने अवैध मादक पदार्थों के संग्रहण एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा की मार्गदर्शन में थाना ओरछा रोड प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव एवं पुलिस टीम द्वारा 56 लीटर अवैध शराब को ई-रिक्शा से ले जा रहे आरोपी राहुल कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी पठापुर रोड थाना सिटी कोतवाली को प्रियव्रत चतुर्वेदी फिलिंग सेन्टर पेट्रोल पंप के आगे निर्माणाधीन स्कूल/कॉलेज की बिल्डिंग के पास ग्राम देवपुर, नोगांव - छतरपुर रोड से पकड़ा। अवैध शराब एवं प्रयुक्त वाहन ई रिक्शा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायालय उपरोक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव, सउनि शिवकुमार प्रजापति, प्र.आर. महेंद्र यादव, प्र.आर. तरुण विश्वकर्मा, प्र.आर. हितेंद्र दुबे, प्र.आर. अशोक पटेल, आर. भगवानदास अहिरवार, आर. गुलाब खान, आर. संजीव साहू, आर. सत्यम मिश्रा, आर. बृजलाल कुशवाहा, आर. अरविंद्र यादव आदि की अहम भूमिका रही।।