बखरी/बेगूसराय: शनिवार को महिला पुलिस अधिकारियों ने प्रेजेक्ट बालिका हाई स्कूल पहुंचकर उन्हें सुरक्षा के टिप्स दिये और महिला हेल्पलाइन के बारे में बताकर जागरूक किया।इस दौरान बखरी थाना में पदस्थापित एसआई पुष्पलता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं अगर जागरूक हों तो कोई भी उन्हें गलत निगाह से नहीं देख सकता और न ही बोल सकता है। छात्राएं नारी शक्ति को पहचानें और किसी भी विषम परिस्थिति में महिला हेल्पलाइन 9031028203 पर फोन करें।
उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन की खासियत यह है कि वहां महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही फोन अटेंडेंट किया जाता है। छात्राएं अपनी बात इन नंबरों पर शेयर करें उनका नाम भी गोपनीय रहता है।और उन्हें पूरी सुरक्षा भी मुहैया करायी जाती है। छात्राओं को महिला सुरक्षा के टिप्स देकर उन्हें जागरूक किया गया।किसी के द्वारा छेड़छाड़, अश्लील हरकत,आपत्तिजनक टिप्पणी, बेवजह काॅल करने, अश्लील या अनावश्यक संदेश भेजने पर महिलाएं या छात्राएं किसी भी समय इस नंबर पर फोन कर समस्या के संबंध में बेझिझक बता सकती हैं। विद्यालय शिक्षकों ने पुलिस के पहल की सराहना की।