Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बोकारो: एक अनोखी पहल बोकारो आईये मुस्कराएं ! एक अनोखी पहल ।

  संवाददाता: नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार


 एक अनोखी पहल बोकारो आईये मुस्कराएं ! एक अनोखी पहल । जी हां सुनने में कुछ अजीब लग रहा होगा लेकिन यह बात बिल्कुल ही सही है। अब वह दिन दूर नहीं जब पूरा बोकारो शहर आपको हरा भरा नजर आएगा क्योंकि अब बोकारो न्यायपालिका ने इसके लिए पहल कर असंभव को भी संभव बनाने की कोशिश कर रही है।


यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज बोकारो विधि सेवा प्राधिकार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा जी ने बोकारो वन विभाग पदाधिकारी के साथ मिलकर पूरे बोकारो में करीब 20 से 25000 पेड़ लगाने का संकल्प किए हैं।

यह बात बिल्कुल सत्य है कि जब अनिल कुमार मिश्रा जी जो ठान लेते हैं वह पूरा करके ही रहते हैं क्योंकि यह उनकी बहुत ही अच्छी खूबियों में से एक है। वे समाज के हित और पर्यावरण की सुरक्षा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इसी कड़ी में आज उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार जी के नेतृत्व में बोकारो न्यायलय सदन में वृक्षारोपण हेतु वृक्ष बांटने का काम किया और साथ ही यह ऐलान भी किया की बोकारो न्यायालय सदन में समझौते के तहत जो भी केस समाप्त होगी उसमें पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों को वृक्ष देकर प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि हर कोई अपने अपने घरों में पेड़ लगाए।

एक पेड़ सौ पुण्य का काम करता है। हम लाख मंदिर मस्जिद गिरजाघर गुरुद्वारा चले जाएं लेकिन भगवान के प्रति यदि सच्ची आस्था प्रकट करनी है तो उसे उसके बनाए प्रकृति को पुनः उसी रूप मे स्थापित करने की कोशिश करनी की शुरुआत करनी चहिए। आज बोकारो में जगह जगह पेड़ काट दिए गए है। बोकारो एयरपोर्ट बनाने की वजह से भी अनगिनत पेड़ काट दिए गए।

नतीजन बोकारो भीषण गर्मी और बारिश की कमी से जूझ रहा है। प्रदूषण भी अपने चरम पर है। इस असंतुलन को सुधारने के लिए हम सभी को मिलकर आज से सख्त कदम उठाने होंगे। हमे यह संकल्प लेना चाहिए की शादी, पर्व महोत्सव या किसी शुभ कार्य में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और यही पूरे भारत में भी हो।

ताकि हम अपने भारत को पुनः उसके वास्तविक रूप मे लाने का एक छोटा सा प्रयास कर सके। यही मकसद लेकर बोकारो वन पदाधिकारी सी रजनीश कुमार और बोकारो जिला एवं सत्य प्रधान न्यायाधीश श्री अनिल कुमार मिश्रा जी ने यह संकल्प लिया और हम उनके इस कार्य की सराहना और इसमें सफल होने की उम्मीद भी करते है।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe